India-Pakistan Team (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली:
T20 World Cup 2022 Final: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) 10 नवंबर को इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेलने उतरेगी. इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम फाइनल में एंट्री लेना चाहेगी. भारत की नजर इस बार ट्रॉफी जीतकर 15 साल के सूखे को खत्म करने पर होगी. पाकिस्तान (Pakistan) की टीम पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेल रही है. इन सबके बीच क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों भारत बनाम पाकिस्तान का फाइनल हो ऐसी ख्वाहिश जाहिर की हैं. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का इंतजार सिर्फ इन दोनों देशों के फैंस को ही नहीं बल्कि दुनिया के सभी क्रिकेट फैंस को होता है. जब भी ये टीमें टकराती हैं दोनों के बीच हाईवोल्टेज वाला मुकाबला देखने को मिलता है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वाटसन (Shane Watson) ने कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड का फाइनल देखना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा, 'सभी लोग मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला देखना चाहते हैं.'
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और 360 डिग्री से फेमस एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने भी ऐसी ही इच्छा जाहिर की है. वह भी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखना चाहते हैं.
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल का मुकाबला देखना चाहते हैं. शोएब अख्तर ने कहा, ‘मैं भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला देखना चाहता हूं और पता है इसमें सबसे ज्यादा मजा किसे आएगा आईसीसी और ब्रॉडकास्टर्स को.'
यह भी पढ़ें: IND vs ENG Semi Final: कार्तिक या पंत कौन खेलेगा सेमीफाइनल? रोहित शर्मा ने दिया जवाब