KL Rahul: केएल राहुल नहीं हैं बड़े मैच के प्लेयर? सोशल मीडिया पर जमकर बने मीम्स

सेमीफाइनल में मिली हार से करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट गया है. भारतीय फैंस केएल राहुल (KL Rahul) को भी इस हार का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में केएल राहुल का बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
kl rahul

KL Rahul( Photo Credit : Social Media)

KL Rahul T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड (England) ने टीम इंडिया (Team India) को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है. अब 13 नवंबर को मेलबर्न में पाकिस्तान (Pakistan) और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 16वें ओवर में 10 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया. भारतीय टीम अब टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है, जिसके बाद फैंस काफी नाराज हैं. 

Advertisment

सेमीफाइनल में मिली हार से करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट गया है. भारतीय फैंस केएल राहुल (KL Rahul) को भी इस हार का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में केएल राहुल का बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा. केएल राहुल ने महज 5 रन आउट हो गए, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर काफी मीम्स बन रहे हैं. 

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. केएल राहुल महज 5 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर 27 रनों की धामी पारी खेली. विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पारी संभाला. विराट कोहली 40 गेंदों पर 50 रन बनाए. वहीं हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों पर 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल भारत को 168 रनों की स्कोर पर पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: हार के बाद डगआउट में फूट-फूट के रोए रोहित शर्मा, जमकर बहाए आंसू

169 रनों का पीछा करना उतरी इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी. बटलर ने 49 गेंदों पर 80 और एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों पर 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और 16वें ओवर में टी20 को 10 विकेट से जीत दिलाई. 

Source : Sports Desk

भारत बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल t20-world-cup-2022 kl-rahul eng vs eng semi final kl rahul t20 world cup 2022 ind-vs-eng केएल राहुल मीम्स Rohit Sharma टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 Team India रोहित शर्मा
      
Advertisment