KL Rahul( Photo Credit : Social Media)
KL Rahul T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड (England) ने टीम इंडिया (Team India) को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है. अब 13 नवंबर को मेलबर्न में पाकिस्तान (Pakistan) और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 16वें ओवर में 10 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया. भारतीय टीम अब टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है, जिसके बाद फैंस काफी नाराज हैं.
सेमीफाइनल में मिली हार से करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट गया है. भारतीय फैंस केएल राहुल (KL Rahul) को भी इस हार का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में केएल राहुल का बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा. केएल राहुल ने महज 5 रन आउट हो गए, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर काफी मीम्स बन रहे हैं.
Sunil Shetty to KL Rahul right now after watching him throw his wicket in an another high pressure important match for India! #INDvsENG#KLRahulpic.twitter.com/Q0isJA26hx
— Vishal Verma (@VishalVerma_9) November 10, 2022
KL Rahul in every important game #INDvsENG#T20WorldCuppic.twitter.com/dVRZRkblNS
— falling st7r (@i_Falling_Star) November 10, 2022
“The saddest thing about betrayal is that it never comes from your enemies, it comes from those you trust the most", KL Rahul 💔😓 #INDvBANpic.twitter.com/RIJ24sJRCK
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) November 2, 2022
When you are playing with kl rahul against main teams (big match)
You are already one wicket down and playing with 10 players 💔🤷🏻♂️#KLRahul#INDvsENG#captaincypic.twitter.com/s8yzcL09yq— j̶a̶i̶s̶h̶ ( जैश) (@Jaishthebest) November 10, 2022
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. केएल राहुल महज 5 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर 27 रनों की धामी पारी खेली. विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पारी संभाला. विराट कोहली 40 गेंदों पर 50 रन बनाए. वहीं हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों पर 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल भारत को 168 रनों की स्कोर पर पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: हार के बाद डगआउट में फूट-फूट के रोए रोहित शर्मा, जमकर बहाए आंसू
169 रनों का पीछा करना उतरी इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी. बटलर ने 49 गेंदों पर 80 और एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों पर 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और 16वें ओवर में टी20 को 10 विकेट से जीत दिलाई.
Source : Sports Desk