T20 World Cup: इंडिया से हारते ही पाकिस्तान की किस्मत ने भी दिया धोखा! फंस गया पेंच

प्वाइंट्स टेबल के समीकरण के अनुसार पाकिस्तान की स्थिति गड़बड़ हो सकती है. अब पाकिस्तान की किस्मत दक्षिण अफीका के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले पर निर्भर है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Pakistan Team

Pakistan Team ( Photo Credit : File Photo)

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज टीम इंडिया ने शानदार तरीके से किया है. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप का आगाज पाकिस्तान को हराकर किया है. टीम इंडिया से मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. इस खतरे को देखते हुए पाकिस्तान के खेमे में हलचल मची हुई है. इसकी सबसे बड़ी वजह प्वाइंट्स टेबल है. प्वाइंट्स टेबल के समीकरण के अनुसार पाकिस्तान की स्थिति गड़बड़ हो सकती है. अब पाकिस्तान की किस्मत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले पर निर्भर है. 

Advertisment

आपको बता दें कि अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम पाकिस्तान को हराने में सफल हो गई तो टी20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान की टीम को बाहर होने का खतरा बढ़ जाएगा. सुपर 12 के ग्रुप 2 में बन रहे के लिए मौजूदा समीकरण के अनुसार, टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की टीमें आपस में एक-एक मुकाबला जीतने में सफल होती हैं तो दक्षिण अफ्रीका की टीम को जो एक अंक जिम्बाब्वे के साथ शेयर करना पड़ा है, उसका रोल काफी अहम हो जाएगा. इतना ही नहीं दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला काफी रोमांचक हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: मेलबर्न के बाद अब सिडनी पहुंची टीम इंडिया, BCCI ने शेयर किया वीडियो

जबकि इसके उलट अगर पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका को हराने में सफल हो जाती है और तीनों टीमें यानि की भारत, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान आपस में एक-एक मुकाबला जीतने में सफल हो जाती हैं तो दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगी. वहीं अक्षिण अफ्रीका की टीम पाकिस्तान को हराने में सफल होने के साथ ही बाकी सभी मुकाबले जीतने में सफल हुई तो दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी और पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: पाकिस्तान से जीत के बाद भी टीम इंडिया को बड़ा झटका, हो गया उलटफेर

publive-image

इतना ही नहीं टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम अगर दक्षिण अफ्रीका को मुकाबला हराने में सफल होती हैं तो दक्षिण अफ्रीका के पास वर्ल्ड कप से बाहर होने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा. टीम इंडिया के लिए भी मुश्किल खड़ी हो सकती है. टीम इंडिया के लिए उस वक्त मुश्किल खड़ी हो सकती है, जब दक्षिण अफ्रीका की टीम से टीम इंडिया हारे, और ग्रुप 2 के किसी और भी टीम से मुकाबला हार जाए तो टीम इंडिया के लिए भी मुश्किल हो सकती है.

Source : Sports Desk

India vs Pakistan t20-world-cup-2022 india-vs-south-africa super 12 group 2 T20 World Cup Pakistan vs South africa
      
Advertisment