IND Vs PAK: सूर्या को अहमियत नहीं देना चाहते हैं बाबर आजम, बोले- सबके लिए बनाया है प्लान

बाबर ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, 'हमने सूर्यकुमार नहीं बल्कि हर खिलाड़ी के लिए रणनीति बनाई है. उम्मीद करते है कि यह रणनीति मैदान पर भी उचित तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे. मैच चाहे कम ओवरों का भी हो,

author-image
Roshni Singh
New Update
babar azam

Babar Azam( Photo Credit : Social Media)

IND Vs PAK T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में कल भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर सबकी नजरे होंगी. सूर्यकुमार यादव को भारत का 360 डिग्री कहा जाता है, क्योंकि वह मैदान के चारों तरफ शॉट लगाने में माहिर हैं. उन्होंने टी20 में अपना जलवा बिखेरा है. सूर्यकुमार टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेजी से 1000 रन बनाए हैं. भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा कि वह किसी भी बल्लेबाज को ज्यादा अहमियत नहीं देना चाहेंगे. उन्होंने सबके लिए रणनीति बनाई है.

Advertisment

बाबर ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, 'हमने सूर्यकुमार नहीं बल्कि हर खिलाड़ी के लिए रणनीति बनाई है. उम्मीद करते है कि यह रणनीति मैदान पर भी उचित तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे. मैच चाहे कम ओवरों का भी हो, हम तैयार हैं. लेकिन फैंस के लिए यह बहुत अच्छा होगा अगर हमारे पास एक पूरा मैच हो. मैदान के बाहर दोनों टीमों के खिलाड़ी का बॉन्डिंग अच्छा रहा है.'

एशिया कप की मेजबानी के विवाद पर बाबर आजम ने कहा, 'हमने भारतीय खिलाड़ियों के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर किया है और प्रोफेशनल खिलाड़ी यही करते हैं. यह ऑन-फील्ड संबंधों में भी मदद करता है क्योंकि हम सभी अपनी टीमों के लिए 100 प्रतिशत देते हैं.' 

यह भी पढ़ें: IND Vs PAK: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ आग उगलने वाला बल्लेबाज टीम से बाहर

शान मसूद (Shah Masood) और फखर जमां (Fakhar Zaman) को लेकर बाबर आजम ने कहा, 'शान मसूद ठीक हैं और उन्होंने सभी टेस्ट पास कर लिए हैं. वह कल के मुकाबले के लिए तैयार हैं. हमने अभी तक पिच नहीं देखी है क्योंकि वह दो दिन से ढकी है. हमने अपनी प्लेइंग इलेवन के बारे में सोचा है लेकिव पिच देखने के बाद ही इसकी पुष्टि करेंगे. फखर पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं. ठीक होने में उन्हें एक या दो मैच लगेंगे. जिस तरह से शादाब और नवाज ने उच्च क्रम में बल्लेबाजी की है, वह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण फैक्टर हैं. यहां मैदान बड़े हैं, आप यहां बड़े- बड़े शॉट नहीं देखेंगे.' 

Source : Sports Desk

ind vs pak match India vs Pakistan india vs pakistan t20 world cup 2022 india vs pakistan date भारत बना india-vs-pakistan-today-match India vs Pakistan Live india vs pakistan rain IND vs PAK ind vs paK Live IND vs PAK World Cup Ind vs Pak match prediction
      
Advertisment