Advertisment

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रन से हराया, पहुंची सेमीफाइनल के नजदीक

बल्लेबाजी का न्योता पाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच विकेट खोकर 179 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई. जवाब में आयरलैंड की टीम 137 रन पर ढेर हो गई.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Australia Cricket Team

Australia Cricket Team( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 31वां मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने0 इस मुकाबले को 42 रनों से जीत लिया है. इस मुकाबले को जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ए के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्योता पाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच विकेट खोकर 179 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई. जवाब में आयरलैंड की टीम 137 रन पर ढेर हो गई. 

ऑस्ट्रेलिया की ऐसी रही बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया की टीम से डेविड वार्नर और एरोन फिंच सलामी बल्लेबाजी करने आए. डेविड वार्नर ने तीन रन बनाकर पवेलियन की राह पकड़ ली. जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज कप्तान एरोन फिंच ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 63 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान एरोन फिंच के बल्ले से पांच चौके और तीन छक्के निकले. एरोन फिंच की खराब बल्लेबाजी को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे. आज के मुकाबले में फिंच ने अर्धशतकीय पारी खेलकर सारे सवालों के जवाब दे दिए हैं. 

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए मिशेल मार्श ने 28 रनों की पारी खेली. इस दौरान मार्श के बल्ले से दो चौके और दो छक्के निकले. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल ने 13 रनों की पारी खेली. नंबर पांच पर बल्लेबाजील करने आए मार्कस स्टोइनिस ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 35 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का निकला. टिम डेविड के 15 रनों के बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम 179 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: अफ्रीका से मिली हार के बाद फंसी इंडिया, बदल गया सेमीफाइनल का गणित!

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का भी कमाल 

ऑस्ट्रेलिया की जीत में गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने गेंदबाजी की शुरुआत जोश हेजलवुड से कराई. जोश हेजलवुड ने 3 ओवर की गेंदबाजी की 24 रन खर्च किया. पैट कमिंस ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 28 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किया. ग्लेन मैक्सवेल ने 2.1 ओवर की गेंदबाजी की 14 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किया. मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 43 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किया. एडम जम्पा ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 19 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किया. मार्कस स्टोइनिस ने 1 ओवर की गेंदबाजी की 6 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया. 

आयरलैंड के टकर ने किया शानदार प्रदर्शन

आयरलैंड की बल्लेबाजी की बात करें तो पॉल स्टर्लिंग और एड्रयू बलबर्नी सलामी बल्लेबाजी करने आए. स्टर्लिंग 11 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए. वहीं, बलबर्नी छ: रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हो गए. लोर्कन टकर ने एक छोर को संभालते हुए नाबाद 71 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और एक छक्का निकला. टकर के अलावा आयरलैंड का कोई भी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं किया है. यही वजह है कि टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

Source : Sports Desk

Australia vs Ireland T20 World Cup aus vs ire t20-world-cup-2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment