T20 World Cup के लिए मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया रवाना, तस्वीर आई सामने

इन सब के बीच टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि टीम इंडिया के एक दिग्गज गेंदबाज ने बुधवार शाम को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी है.

इन सब के बीच टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि टीम इंडिया के एक दिग्गज गेंदबाज ने बुधवार शाम को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Mohammed Shami Rohit Sharma

Mohammed Shami Rohit Sharma ( Photo Credit : File Photo)

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर पहुंच चुकी है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया जमकर पसीना बहा रही है. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया को रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के रुप में बड़ा झटका लगा है. जसप्रीत बुमराह को तो टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय स्क्वाड में शामिल कर लिया गया था. लेकिन जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं. इन सब के बीच टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि टीम इंडिया दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बुधवार शाम को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी है.

Advertisment

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने बुधवार शाम को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल होने ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं. आपको बता दें कि मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Roger Binny का BBCI बॉस बनना तय, जय शाह पद पर बरकरार

मोहम्मद शमी ने फ्लाइट की एक तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्ट्राग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर के माध्यम से अपने फैंस को भी इस बात की जानकारी दे दी है. तस्वीर में मोहम्मद शमी फ्लाइट में बैठे हैं और मुस्कुरा रहे हैं. मोहम्मद शमी ने कैप्शन दिया है कि टाइम टू नाऊ फॉर टी20 वर्ल्ड कप. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भी मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में शामिल किया गया था. लेकिन कोविड पॉजिटिव होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए थे. जिसके कयास लगाया जाने लगा था कि मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप तक फिट हो पाएंगे या फिर नहीं. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: इस पाक दिग्गज ने भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की

इस तस्वीर से आप समझ सकते हैं कि मोहम्मद शमी कोविड को मात दे चुके हैं और टीम इंडिया में शामिल होने के लिए एकदम फिट हैं. अब देखना है कि बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर किस खिलाड़ी को 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड में शामिल करती है. जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर सबसे सफल उम्मीदवार मोहम्मद शमी ही हैं. ऐसे में भारतीय स्क्वाड में शामिल होने की सबसे प्रबल संभावना मोहम्मद शमी की ही है. 

Source : Sports Desk

T20 World Cup Mohammed Siraj Shardul Thakur mohammed shami T20 Word Cup 2022 jasprit bumrah replacement Mohammed Shami
Advertisment