Suryakumar Yadav On Rohit Sharma : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप में ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा. साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए फाइनल मैच में भारत ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी उठाई है. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि हिटमैन एक बेहतरीन प्लेयर होने के साथ-साथ शानदार लीडर भी हैं. अब सूर्यकुमार यादव ने रोहित को लेकर एक दिल छू लेने वाला बयान दिया है...
क्या बोले Suryakumar Yadav?
भारत ने 11 साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी ट्रॉफी जीती है. इसके बाद से भारत के 140 करोड़ भारतवासियों के घर में जश्न का माहौल है. अब इस बीच स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा की लीडरशिप को लेकर बयान दिया है. उन्होंने बताया कि कैसे रोहित अपने खिलाड़ियों को हर परिस्थिति में सपोर्ट करते हैं.
सूर्या ने कहा, "रोहित खिलाड़ियों से जुड़ते हैं, इसलिए जब संकट की स्थिति आती है, तो खिलाड़ियों को पता होता है कि वह हमारा समर्थन करेंगे, किसी को लगता है कि मुझे इस आदमी के लिए उस आत्मविश्वास और सम्मान के लिए काम करना होगा जो वह सभी को देता है."
सूर्या ने फाइनल में लिया शानदार कैच
साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए फाइनल मैच में सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री पर डेविड मिलर का एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा था, जिसे शायद ही क्रिकेट फैन कभी भूल पाएं. दरअसल, फाइनल मैच के आखिरी ओवर में अफ्रीकी टीम को जीतने के लिए 16 रनों की जरूरत थी. तब हार्दिक पांड्या की पहली गेंद पर डेविड मिलर ने एक हवाई शॉट खेला, जो बाउंड्री पार करने ही वाला था कि सूर्यकुमार यादव ने लपक लिया. सूर्या ने हवा में छलांग लगाते हुए एक लाजवाब कैच लपका.
उन्होंने पहले गेंद को पूरी सावधानी से बाउंड्री पर पकड़ा और उसे तुरंत ऊपर उछाल दिया. इसके बाद वह बाउंड्री लाइन के अंदर गए और फिर जल्दी से बाहर आकर गेंद को लपक लिया. इस कैच ने उनकी फिटनेस और प्रेजेंस ऑफ माइंड को दिखाया और मैच का रुख पलट दिया.
ये भी पढ़ें : ऐसे ही सूर्या ने नहीं ले लिया ये मुश्किल कैच, इसके लिए कर चुके हैं स्पेशल ट्रेनिंग, कोच का खुलासा
Source : Sports Desk