T20 World Cup 2024 : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराकर खिताबी जीत दर्ज कर ली है. लेकिन, इस बात में कोई शक नहीं है कि एक पल पर ऐसा लग रहा था कि भारत के हाथ से ये मैच निकल रहा है. मगर, तभी सूर्यकुमार यादव ने एक हैरतअंगेज कैच लपका और फिर मैच का रुख ही पलट गया. सूर्या के उस कैच की हर तरफ तारीफ हो रही है. सूर्या के कैच ने मैच पलट दिया. वहीं, ट्रॉफी जीतने के बाद फील्डिंग कोच ने सूर्या के कैच के पीछे की मेहनत के बारे में बताया...
टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ सूर्यकुमार यादव का कैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं रहा. इस मैच में भले ही सूर्यकुमार यादव बल्ले से कुछ खास कमाल ना कर पाए हो, लेकिन उन्होंने एक ऐसा कैच लिया, जिसे सालों तक याद किया जाएगा.
दरअसल, फाइनल मैच के आखिरी ओवर में अफ्रीकी टीम को जीतने के लिए 16 रनों की जरूरत थी. तब हार्दिक पांड्या की पहली गेंद पर डेविड मिलर ने एक हवाई शॉट खेला, जो बाउंड्री पार करने ही वाला था कि सूर्यकुमार यादव ने लपक लिया. सूर्या ने हवा में छलांग लगाते हुए एक लाजवाब कैच लपका. उन्होंने पहले गेंद को पूरी सावधानी से बाउंड्री पर पकड़ा और उसे तुरंत ऊपर उछाल दिया. इसके बाद वह बाउंड्री लाइन के अंदर गए और फिर जल्दी से बाहर आकर गेंद को लपक लिया. इस कैच ने उनकी फिटनेस और प्रेजेंस ऑफ माइंड को दिखाया और मैच का रुख पलट दिया.
कोच ने बताई पूरी बात
सूर्यकुमार यादव को इस शानदार कैच के लिए जय शाह ने बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड दिया. सूर्या के कोच अशोक असवालकर ने एक इंटरव्यू में इस कैच के पीछे की मेहनत के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'हमारा फील्डिंग सेशन काफी टफ होता था. कैचिंग सेशन के दौरान एक खिलाड़ी को लगातार 25 कैच की प्रैक्टिस कराई जाती थी. अगर एक भी कैच छूटा तो दोबारा उन्हें 25 कैच पकड़ने होते थे. सच कहें तो जब प्लेयर आते थे तब उनके हाथ सफेद होते थे लेकिन जाते वक्त उनके हाथ लाल होते थे.'
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : रोहित से द्रविड़ तक किसने कैसे मनाया जश्न, ये 10 वीडियो छू लेंगे आपका दिल
Source : Sports Desk