SL vs NAM T20 WC: श्रीलंका और नामीबिया का मुकाबला आज, जाने संभावित प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया में आज से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
icc

Sri Lanka vs Namibia( Photo Credit : ICC Twitter)

Sri Lanka vs Namibia T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में आज से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आज श्रीलंका और नामीबिया के बीच पहले फेज में क्वालिफिकेशन राउंड के लिए खेला जाएगा. वहीं आज का दूसरा मुकाबला यूएई और नीदरलैंड (UAE vs Neatherlands) के बीच खेला जाएगा. एशिया कप (Asia Cup 2022) की चैंपियन बनने के बाद आज श्रीलंका की टीम काफी कंफिडेंन्स के साथ क्वालिफिकेशन राउंड खेलने उतरेगी. श्रीलंका की टीम नामीबिया के सामने मजबूत है. ऐसे में माना जा रहा है कि श्रीलंका की टीम नामीबिया को आसानी से हरा सकती है. दासुन शनाका (Dasun Shanaka) के हाथों में श्रीलंकाई टीम की कमान होगी. वहीं गेरहार्ड इरासमन (Gerhard Erasmus) नामीबिया का नेतृत्व करते नजर आएंगे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को लेकर रोहित शर्मा ने कही दिल छूने वाली बात

कब और कहां खेला जाएगा श्रीलंका और नामीबिया का मुकाबला ?

श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेले जाने वाले मुकाबला भारतीयानुसार आज सुबह 9:30 बजे से  गीलॉन्ग (Geelong) के सिमंड स्टेडियम (Simonds Stadium) में खेला जाएगा.

कहां देखें श्रीलंका और नामीबिया मैच की लाइव टेलीकास्ट?

श्रीलंका और नामीबिया के मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. आप इस मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+ हॉटस्टार (Disney+Hotstar) ऐप पर भी देख सकते हैं.

श्रीलंका बनाम नामीबिया संभावित प्लेइंग XI

श्रीलंका की टीम- पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, दनुशा गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.

नामीबिया की टीम- गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), दीवान ला कॉक, जोनाथन स्मिट, डेविड विसे, एम वैन लिंगेन, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, जेन ग्रीन, जान फ्रिलिंक, आर ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज, बेन शिकोंगो.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के कप्तानों का 'सेल्फी टाइम', एक फ्रेम में सभी आए नजर

Source : Sports Desk

t20 world cup 2022 today match t20-world-cup-2022 sri lanka vs namibia श्रीलंका बनाम नामीबिया sri lanka vs namibia playing 11 यूएई बन uae vs Netherlands cricket news in hindi टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 sri lanka vs namibia dream 11
      
Advertisment