Advertisment

IND vs SA Final : फाइनल से पहले सामने आई साउथ अफ्रीका की बड़ी कमजोरी, रोहित शर्मा आसानी से उठा सकते हैं फायदा

South Africa Weakness In Finals : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेला जाने वाला है. इस हाईवोल्टेज मैच से पहले आइए जानते हैं अफ्रीकी टीम का सबसे बड़ी कमजोरी क्या है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
South Africa Weakness In Finals

South Africa Weakness In Finals( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

South Africa Weakness In Finals : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज रात 8 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी हैं. लेकिन, इस पूरे टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की टीम की एक ऐसी कमजोरी दिखी है, जिसका फाइनल में भारत फायदा उठा सकती है. रोहित शर्मा को यदि 11 सालों के ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना है, तो यकीनन इस बात पर गौर करनी होगी कि एडेन मार्करम की टीम की सबसे बड़ी कमजोरी उनका मिडिल ऑर्डर है...

मिडिल ऑर्डर में नहीं बन रहे रन

साउथ अफ्रीका की टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. उसने खेले गए सभी 8 मैच जीते, लेकिन फिर भी टीम की एक ऐसी कमजोरी सामने आई है, जो फाइनल मैच में भारत के सामने उनके लिए परेशानी का सबब बन सकती है. अफ्रीकी टीम के लिए एडन मार्करम, हेनिरक क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स साउथ अफ्रीका के लिए बीच के ओवर्स में बल्लेबाजी करते हैं. मगर, इन खिलाड़ियों के बल्ले से अब तक कोई बड़ी पारी नहीं निकली है. कैप्टन मार्करम ने 119 रन, स्टब्स ने 134 और क्लासेन ने सिर्फ138 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 100 का रहा है, जो वाकई इस टीम के लिए बुरी खबर है. 

6 खिलाड़ियों से टीम इंडिया को फाइनल में रहना होगा सावधान

साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार फाइनल तक पहुंची है. इस टीम ने अब तक भले ही फाइनल ना खेला हो, लेकिन इस टूर्नामेंट में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है और अपनी मेहनत के दम पर फाइनल की टिकट हासिल की है. ऐसे में ये टीम ट्रॉफी जीतने की पूरी कोशिश करेगी और भारत की मुश्किलें बढ़ा सकती है. ऐसे में कुछ खिलाड़ियों से भारतीय टीम को सावधान रहना होगा. कगिसो रबाडा, मार्को यानसन, क्विंटन डी कॉक, केशव महाराज और डेविड मिलर. ये 6 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो किसी भी ओवर में मैच पलटने सकते हैं. इसलिए इनके सामने भारत को एक्स्ट्रा केयरफुल होकर खेलना होगा. 

ये भी पढ़ें : IND vs SA Dream11 Prediction : भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल मैच में ये हो सकती है ड्रीम11 टीम, इसे बनाएं कैप्टन

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 south africa record against india south africa head to head South Africa Weakness In Finals cricket news in hindi sports news in hindi Rohit Sharma what is South Africa Weakness south africa weakness ind-vs-sa
Advertisment
Advertisment
Advertisment