IND vs SA Dream11 Prediction : भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल मैच में ये हो सकती है ड्रीम11 टीम, इसे बनाएं कैप्टन

IND vs SA Dream11 Prediction : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस मैच की बेस्ट ड्रीम11 टीम के लिए आइए आपको खिलाड़ियों के नाम बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA Dream11 Prediction

IND vs SA Dream11 Prediction( Photo Credit : Social Media)

IND vs SA Dream11 Prediction : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच बारबाडोस के किंग्स्टन ओवल में 29 जून को खेला जाएगा. महामुकाबले पर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी हुई हैं. ऐसे में क्या आप फाइनल मैच के लिए ड्रीम11 टीम तैयार करना चाहते हैं? आइए आपको ऐसे 11 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप अपनी फैंटसी टीम में जगह दे सकते हैं. साथ ही आपको बताएंगे कि आप कैप्टन के रूप में किसे चुनें, जो आपको बड़ा ईनाम जिताने में मदद करे...

Advertisment

कैसी रहेगी बारबाडोस की पिच?

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम पर खेला जाएगा. अब यदि केंसिंग्टन ओवल की पिच की बात करें, तो यहां गेंद और बल्ले के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को जहां उछाल के साथ गेंद को स्विंग कराने का भी मौका मिलता है. वहीं, मिडिल ओवर्स में स्पिनरों को भी इस पिच से मदद मिलती है. इतना ही नहीं केंसिंग्टन ओवल में बल्लेबाजों को भी मदद मिली है और उन्होंने जमकर रन बनाए हैं. 

 भारत ने इसी मैदान पर अफगानिस्तान को हराया था. कैरेबियन देशों के अन्य मैदानों से इतर यहां बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं. हालांकि रन चेज करना यहां आसान नहीं होती. फाइनल मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी की फैसला कर सकती है.

भारत और साउथ अफ्रीका की ड्रीम11 प्रिडिक्शन (India vs South Africa Dream11 Prediction)

कप्तान : रोहित शर्मा

उपकप्तान : हार्दिक पांड्या

विकेटकीपर : क्विंटन डिकॉक और ऋषभ पंत.

बल्लेबाज : विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव.

ऑलराउंडर्स : अक्षर पटेल.

गेंदबाज : जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी.

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान),विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे/संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

साउथ अफ्रीका : क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्जे, तबरेज शम्सी.

दोनों टीमों के स्क्वाड

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

साउथ अफ्रीका : एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्किया, कागिसो रबादा, रेयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.

ये भी पढ़ें : IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल पर छाया बारिश का साया, यहां देखें बारबाडोस का लेटेस्ट वेदर फॉरकास्ट

Source : Sports Desk

ind vs sa head to head india-vs-south-africa IND vs SA Final today best fantasy team ind vs sa barbados pitch report cricket news in hindi ind vs sa final Head to Head sports news in hindi IND vs SA Dream11 Prediction ind-vs-sa
      
Advertisment