IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल पर छाया बारिश का साया, यहां देखें बारबाडोस का लेटेस्ट वेदर फॉरकास्ट

Barbados Weather On 29 June : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच बारबाडोस में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहने वाला है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Barbados Weather On 29 June

Barbados Weather On 29 June( Photo Credit : Social Media)

Barbados Weather On 29 June : 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. फाइनल में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच एक कांटे की टक्कर वाला मुकाबला खेला जाना तय है. दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में कमाल के फॉर्म में हैं और अब तक एक भी मैच नहीं हारी हैं. लेकिन, इस हाईवोल्टेज फाइनल पर बारिश का साया मंडरा रहा है. वेस्टइंडीज में इस वक्त बारिश का मौसम है, जिसके चलते ज्यादातर मुकाबलों पर इसका असर भी पड़ा है. अब शनिवार, 29 जून को एक बार फिर मौसम भारत-साउथ अफ्रीका मैच के बीच होने वाले फाइनल का मजा किरकिरा कर सकता है. 

Advertisment

29 जून को कैसा रहेगा मौसम?

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस के केंसिंगटन ओवल में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार, रात 8 बजे शुरू होगा, लेकिन लोकल टाइमजोन के हिसाब से भारत-साउथ अफ्रीका मैच सुबह 10.30 बजे से शुरू हो जाएगा. अब 29 जून को बारबाडोस के मौसम पर गौर करें, तो वहां बारिश की काफी अधिक संभावना है. सुबह 74% चांस है कि बारिश होगी और रात में ये चांसेस घटकर 42% हो जाएंगे. शनिवार को भारत और साउथ अफ्रीका के मैच पर बारिश का साया है, जो इस मैच को प्रभावित कर सकता है. 

रिजर्व पर कैसा रहेगा मौसम?

आईसीसी ने 30 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा है. लेकिन, बुरी खबर तो ये है कि ना केवल 29 जून बल्कि 30 जून को भी बारिश की काफी हाई प्रिडिक्शन है. वेदर फॉरकास्ट की बात करें, तो 37% से 81% तक बारिश हो सकती है. वहीं, तापमान 30 से 27 डिग्री तक रह सकता है. हवा 35 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है और ह्यूमिडिटी 81% से 86% तक रह सकती है.  

बारिश में धुला मैच तो कौन उठाएगा ट्रॉफी?

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा. मगर, 30 जून को बतौर रिजर्व डे रखा गया है. लेकिन, अगर फिर भी भारत-साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल मैच नहीं हो पाता है और बारिश की भेंट चढ़ता है, तो कौन सी टीम ट्रॉफी जीतेगी? आपको बता दें, अगर किसी भी वजह से फाइनल मैच का नतीजा नहीं आ पाता है, तो भारत और साउथ अफ्रीका दोनों को ही ज्वॉइंट विनर घोषित कर दिया जाएगा. दोनों टीमें मिलकर ट्रॉफी उठाएंगी.

ये भी पढ़ें : Virat Kohli : 'जब 15 साल तक...' विराट पर उठे सवालों पर रोहित ने दिया करारा जवाब, ट्रोलर्स की हुई बोलती बंद

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 T20 World Cup 2024 Final बारबाडोस वेदर 29 जून india-vs-south-africa भारत बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल वेदर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 t20 world cup 2024 final weather Today weather report Barbados Weather On 29 June भारत बनाम साउथ अफ्रीका
      
Advertisment