वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी को दो बार फ्लाइट छोड़ना पड़ा भारी, टी20 वर्ल्ड कप से हो गई छुट्टी

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कुछ ही दिनों का समय बचा है. ऐसे में सभी टीमें इसकी तैयारियों में जुट गई है.

author-image
Roshni Singh
New Update
hetmayer

West Indies Team( Photo Credit : File Photo)

Shimron Hetmyer T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कुछ ही दिनों का समय बचा है. ऐसे में सभी टीमें इसकी तैयारियों में जुट गई है. वहीं वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है. वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी शिमरन हेटमायर को टी20 वर्ल्ड की टीम से बाहर कर दिया गया है. दरअसल हेटमायर ऑस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट पकड़ने से चूक गए थे. जिसकी वजह से उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया है. हेटमायर की जगह बल्लेबाज शमर ब्रूक्स (Shamarh Brooks) को टी20 वर्ल्ड की टीम में शामिल किया गया है. 

Advertisment

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा, 'सेलेक्शन पैनल ने यह फैसला लिया है क्योंकि शिमरन हेटमायर ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी रिशेड्यूल फ्लाइट से चूक गए थे, जिसे शनिवार 1 अक्टूबर से उनके अनुरोध पर पारिवारिक कारणों से बदल दिया गया था. चूंकि फ्लाइट की उपलब्धता एक वास्तविक चुनौती है. टीम 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया चली गई है. ऐसे में हेटमायर दुर्भाग्य से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 अक्टूबर को मेट्रिकॉन स्टेडियम में पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच से बाहर हो गए हैं. हेटमायर ने 3 अक्टूबर की सुबह क्रिकेट प्रबंधक बताया कि वह दोपहर में न्यूयॉर्क जाने वाली अपनी उड़ान के लिए हवाई अड्डे पर समय पर नहीं पहुंच पाएंगे.'

यह भी पढ़ें: Women's T20 World Cup 2023: आईसीसी ने जारी किया शेड्यूल, जानिए कब शुरू होगा

क्रिकेट वेस्टइंडीज के डायरेक्टर जिमी एडम्स ने कहा, 'शिमरन हेटमायर से पहले ही कहा गया था कि सफर में 'किसी भी तरह की देरी' से उन्हें वर्ल्ड कप में अपनी जगह गंवानी पड़ेगी. हमने सीडब्ल्यूआई के निदेशक मंडल को सूचित किया है कि सेलेक्शन पैनल ने सर्वसम्मति से शिमरन हेटमायर की जगह शमर ब्रूक्स को टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने का फैसला किया है.'

यह भी पढ़ें: Indonesia Football Tragedy: बंद दरवाजे के अंदर कराहती जिंदगी, फुटबॉल मैदान बना मौत का स्टेडियम

Source : Sports Desk

Shamrah Brooks West Indies Cricket T20 World Cup Squad West Indies Cricket Board Cricket News Hetmyer Miss Flight शिमरन हेटमायर West Indies Cricket Team shimron hetmyer शमराह ब् cricket news in hindi वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड Hetmyer वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
      
Advertisment