PAK vs AFG Warm Up: शाहीन की घातक यॉर्कर ने अफगानी बल्लेबाज को भेजा अस्पताल, देखें Video

T20 World Cup 2022 PAK vs AFG Warm Up: टी-20 विश्व कप 2022 के लिए पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच आज वार्मअप मैच (Warm Up Match) खेला गया.

author-image
Chirag Sukhija
New Update
PAK vs AFG Warm up Match

PAK vs AFG Warm up Match( Photo Credit : Social Media)

T20 World Cup 2022 PAK vs AFG Warm Up: टी-20 विश्व कप 2022 के लिए पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच आज वार्मअप मैच (Warm Up Match) खेला गया. इस मैच का बारिश की वजह से कोई नतीजा तो नहीं निकल पाया लेकिन इस वार्मअप मैच से पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने चोट के बाद वापसी की. शाहीन ने अपने पहले दो ही ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 2 विकेट हासिल कर लिए. इतना ही नहीं उनकी एक गेंद ने तो रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) को चोटिल कर दिया. यहां तक उन्हें अस्पताल तक ले जाने की नौबत आ गई.

Advertisment

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से शाहीन की यॉर्कर सीधा जाकर गुरबाज के पैर में लगी और उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट भी करार दिया गया. इसके बाद गुरबाज को चलने में भी दिक्कत हो रही थी जिसकी वजह से उन्हें कंधे पर उठा कर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा और बाद में कुछ टेस्ट के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें: INDvsPAK : हार्दिक और अक्षर ने बढ़ाई इस प्लेयर की समस्या, पाकिस्तान के मुकाबले से हो सकते हैं बाहर!

अभ्यास मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. शुरुआती विकेट जलदी गिर जाने के बाद इब्राहिम जादरान और मोहम्मद नबी की पारियों ने अफगानिस्तान को टोटल 154 रनों तक पहुंचाया. जादरान ने 34 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली तो वहीं अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने 37 गेंदों पर 51 रनों की शानदार पारी खेली. दूसरे वार्मअप मैच में 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई पाकिस्तान का स्कोर 2.2 ओवर में बिना विकेट खोए 19 रन था जब तेज बारिश होने लगी और उसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया.  

Source : Sports Desk

t20 world cup warm up match t20-world-cup-2022 Shaheen Afridi Shaheen Afridi Bowling Rahmanullah Gurbaz injured T20 World Cup Pak vs afg warm up match Rahmanullah Gurbaz Shaheen Afridi yorker PAK Vs AFG
      
Advertisment