T20 World Cup Rohit Sharma: हिटमैन का कमाल, ऐसा करने वाले पहले प्लेयर बने रोहित शर्मा

टीम इंडिया (Team India) टी20 वर्ल्ड 2022 के लिए अगले महीने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए रवाना होगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया 15 साल बाद फिर से टी20 वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
hitman article

Rohit Sharma( Photo Credit : News Nation)

T20 World Cup Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) टी20 वर्ल्ड 2022 के लिए अगले महीने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए रवाना होगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया 15 साल बाद फिर से टी20 वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी. भारत टी20 वर्ल्ड कप का पहला चैंपियन है, लेकिन टीम इंडिया 2007 के बाद से वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है. रोहित शर्मा 2007 वाली वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं. अब वह टी20 वर्ल्ड 2022 में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे. 

Advertisment

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के सभी सीजन खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. रोहित  टी20 वर्ल्ड के पहले सीजन 2007 से अबतक हर सीजन में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुवाई में रोहित शर्मा 2007, 2009, 2010, 2012, 2016 में टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं. पिछले साल 2021 में उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड खेला था. अब टी20 वर्ल्ड कप के 8वें सीजन में रोहित शर्मा टीम इंडिया की अगुवाई करने जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कंगारुओं पर कहर बनकर टूटते हैं किंग कोहली, किसी ने नहीं किया ऐसा

टी20 वर्ल्ड 2007 में रोहित शर्मा को इंग्लैंड (England) के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. रोहित को दूसरा मौका साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मिला. उन्होंने उस मौकों को भूना और शानदार अर्धशतक जड़ दिए थे. उस मुकाबले में रोहित ने 40 गेंदों पर 50 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उसके बाद वह दो पारियों में नाबाद रहे. 

पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का शानदार प्रदर्शन रहा था. हालांकि पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ पहले ही मुकाबले में वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे. इसके बाद से उन्होंने 14, 74, 30 और 56 रनों की पारी खेली थी. टीम इंडिया को 15 साल से दूसरी टी20 वर्ल्ड ट्रॉफी का इंतजार है. ऐसे में भारतीय फैंस (Indian Fans) को यह उम्मीद है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड जीतेगा. 

t20 world cup team india selection t20 world cup team india t20 world cup 2007 rohit sharma रोहित MS Dhoni t20 world cup 2022 team india squad t20 world cup team list india team squad for t20 world cup ICC T20 World Cup 2022 t20 world cup 2007 T20 wc 2007
      
Advertisment