Pakistan New Jersey Leak( Photo Credit : Social Media)
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) शुरू होने में लगभग एक महीने का समय बचा है. इस टूर्नामेंट के लिए भारत (India), पाकिस्तान (Pakistan), ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड (England) समेत कई टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. वहीं कुछ टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जर्सी भी लांच कर दी है. जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीम भी शामिल है. इन सबके बीच पाकिस्तान की जर्सी सोशल मीडिया पर लीक हो गई जो अभी तक ऑफिशियल तौर पर लांच नहीं की गई है.
दरअसल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) समेत कुछ खिलाड़ियों की तस्वीर नई जर्सी में सोशल मीडिया (Social Media) जमकर पर वायरल हो रही है, जिसका फैंस जमकर मजाक बना रहे हैं. नई जर्सी में लीक हुई बाबर आजम की तस्वीर को फैंस काफी मजाक बना रहे हैं. फैंस पाकिस्तान की जर्सी को तरबूज का डिजाइन बताकर खूब मजाक उड़ा रहे हैं.
Same energy #Pakistan#new#kitpic.twitter.com/qnBm4Jth2w
— rafay👑❤️ (@Rafay_ali32) September 18, 2022
Tbh this kit looks more like Watermelon:)) 🙂#PAKvsEng#Kit#WorldCup2022#BabarAzam𓃵pic.twitter.com/WT0zKozN1c
— Sanaa💫🇵🇰 (@Saanaaa____) September 18, 2022
Ye kia tarbooz pehen k WC khelne ja rhe hen? Ajeeebbb#PakistanCricket#kit#T20WorldCup2022pic.twitter.com/pHZI4gR4a0
— Zainab Zulfiqar🇵🇰 (@xaini_05) September 18, 2022
Pakistan ki kit for worldcup hows it? pic.twitter.com/isRrZx3uHV
— Ashfaq Ali (@ASHFAQALI1) September 18, 2022
This kit is circulating on social media claiming it is a Pakistan kit for the upcoming #T20WC.
— Atif Dawar (@atifdawar59) September 18, 2022
Pehli nazar ma kafi wahayat lgg rha hai, looks like inspired from WATERMELON 🍉.#PakistanCricket#Kitpic.twitter.com/ZWz3ttFHrb
बता दें कि टीम इंडिया ने भी रविवार को अपनी नई जर्सी लांच की है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम की जर्सी लांच पर मौजूद थे. टीम इंडिया की नई जर्सी की कलर स्काई ब्लू है.
यह भी पढ़ें: Yuvraj Singh: जब एंड्रयू फ्लिंटॉफ की गलती ब्रॉड को पड़ी भारी, युवराज के बल्ले ने उगली थी आग