PAK vs NAM : पाकिस्‍तानी की लगातार चौथी जीत, सेमीफाइनल में पाई एंट्री

टी20 विश्‍व कप के आज के मैच में पाकिस्‍तान टीम ने नामीबिया पर शानदार जीत दर्ज की. पाकिस्‍तान की ये टी20 विश्‍व कप 2021 में लगातार चौथी जीत है. इसी के साथ पाकिस्‍तान की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

टी20 विश्‍व कप के आज के मैच में पाकिस्‍तान टीम ने नामीबिया पर शानदार जीत दर्ज की. पाकिस्‍तान की ये टी20 विश्‍व कप 2021 में लगातार चौथी जीत है. इसी के साथ पाकिस्‍तान की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Pakistan VS Namibia

Pakistan VS Namibia( Photo Credit : IANS)

टी20 विश्‍व कप के आज के मैच में पाकिस्‍तान टीम ने नामीबिया पर शानदार जीत दर्ज की. पाकिस्‍तान की ये टी20 विश्‍व कप 2021 में लगातार चौथी जीत है. इसी के साथ पाकिस्‍तान की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. हालांकि टीम की सेमीफाइनल में एंट्री पहले से ही तय थी. दूसरे ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्‍तान पहली टीम है. वहीं पहले ग्रुप में इंग्‍लैंड की टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री पा लिया है. पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान की टीम ने 20 ओवर में 189 रन बनाए थे. वहीं नामीबिया की टीम 20 ओवर में 144 रन ही बना सकी. इस तरह से पाकिस्‍तान ने इस मैच को 45 रन से अपने नाम कर लिया. देखना होगा कि दूसरे ग्रुप से सेमीफाइनल में दूसरी टीम कौन सी होती है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : IND vs AFG : टीम इंडिया को केवल विजय नहीं, चाहिए बहुत बड़ी जीत 

इससे पहले मोहम्मद रिजवान के नाबाद 79 की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने नामीबिया को 190 रनों का लक्ष्य दिया. टूर्नामेंट में पहली बार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए. टीम की ओर से एक बार फिर सलामी जोड़ी के रूप में कप्तान बाबर आजम और रिजवान के बीच 86 गेंद में 113 रनों की लंबी साझेदारी देखने को मिली. नामीबिया की ओर से डेविड विसे और जान फ्रिलिंक को एक-एक विकेट मिला. इनके अलावा टीम के अन्य गेंदबाज विरोधी टीम के बल्लेबाजों को झटका देने में नाकाम रहे. इससे पहले, पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहतरीन रही. उन्होंने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 29 रन बनाए. इस दौरान कप्तान बाबर और रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी की. टीम का स्कोर 13 ओवरों में 101 रन पर पहुंचा दिया. इस दौरान कप्तान बाबर ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

यह भी पढ़ें : T20 विश्‍व कप 2021 : टीम इंडिया की दो हार के बाद शोएब अख्‍तर ने कह दी ऐसी बात 

इसके बाद, कप्तान बाबर आजम ने सात चौके की मदद से 49 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हो गए. तीसरे नंबर पर आए फखर जमान ने रिजवान के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया, जिसके कारण पाकिस्तान का स्कोर 15 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 118 रन बने. इस बीच, जमान 5 रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गए. चौथे नंबर में आए टीम के अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हाफिज ने रिजवान के साथ मिलकर तेज गति से रन जोड़े, इस दौरान रिजवान ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. रिजवान ने आठ चौके और चार छक्के मारकर 50 गेंदों में 79 नाबाद रन बनाए और हाफिज ने पांच चौके की मदद से 16 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए, जिसे टीम का स्कोर 20 ओवरों में 189 रनों तक पहुंच सका.

Source : Sports Desk

t20-world-cup-2021
      
Advertisment