/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/04/ms-dhoni-49.jpg)
MS Dhoni( Photo Credit : Social Media)
MS Dhoni : पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी आज 4 जुलाई को अपनी 15वीं वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे हैं. धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिए लंबा वक्त हो चुका है, लेकिन अभी भी उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. ऐसे में साक्षी के पोस्ट में कई बार फैंस को माही की झलक देखने को मिल जाती है. अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें माही और साक्षी केक कटिंग करते दिख रहे हैं.
धोनी और साक्षी मना रहे 15वीं एनिवर्सरी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी धोनी फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. ये जोड़ा 4 जुलाई को अपनी शादी की 15वीं एनिवर्सरी मना रहा है. धोनी और साक्षी ने 4 जुलाई 2010 को शादी रचाई थी. हालांकि, इससे पहले माही ने उन्हें डेट भी किया था. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अभी भी खेलते हैं और साक्षी अक्सर स्टेडियम पहुंचकर CSK को चियर करती नजर आती हैं.
आपको बता दें, धोनी ने अपनी शादी में कुछ करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को ही बुलाया था और बेहद सादगी से सात फेरे लिए थे. उनकी शादी की खबर हर किसी के लिए काफी शॉकिंग थी. कुछ सालों के बाद 2015 में इनके घर बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम जीवा है और वह अक्सर स्टेडियम में अपनी मम्मी के साथ पापा की टीम को चियर करने पहुंचती हैं.
MS Dhoni & Sakshi celebrating their 15th wedding anniversary ❤️ pic.twitter.com/Et5JuBx0Jt
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2024
लव स्टोरी है कमाल
आपने अगर "एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी" फिल्म देखी है, तो आप महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक देखी है, तो आप इनकी लव स्टोरी से अच्छी तरह वाकिफ होंगे. माही की साक्षी से पहली मुलाताक होटल में हुई थी, जब साक्षी अपनी इंटर्नशिप कर रही थीं. तभी माही को साक्षी की सादगी रास आ गई और फिर दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई. बातों का सिलसिला आगे बढ़ा और ये दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे. इसके बाद धोनी ने साक्षी से 2010 में शादी रचा ली.
ये भी पढ़ें : जिस होटल में ठहरी है टीम इंडिया, उस होटल में एक दिन गुजारने के लगते हैं इतने पैसे, कीमत उड़ा देगी होश
Source : Sports Desk