/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/04/itc-33.jpg)
Team India Return( Photo Credit : Social Media)
Team India Return : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली चैंपियन भारतीय टीम भारत लौट चुकी है. बारबाडोस में आए तूफान के चलते टीम इंडिया को घर वापसी में लेट हुआ. लेकिन, अब मानो पूरा देश टीम इंडिया की वापसी के सेलिब्रेशन में डूबा हुआ है. दिल्ली में लैंड होने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी 5 स्टार होटलर ITC मौर्या पहुंची, जहां ढ़ोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत हुआ. हालांकि, कुछ ही देर में प्लेयर्स पीएम मोदी से मिलने के निकल गए. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि जिस होटल में टीम इंडिया रुकी है, उसमें एक दिन बिताने के लिए कितने रुपये खर्च करने पड़ते हैं?
लग्जरी होटल में पहुंची टीम इंडिया
बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. ऐसे में वह अपने खिलाड़ियों को बेस्ट से बेस्ट ट्रीटमेंट देने के लिए जाना जाता है. अब जब टीम इंडिया आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद भारत लौटी है, तो खिलाड़ियों को दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे ITC मौर्या होटल लाया गया, जहां उनका ग्रैंड वेलकम हुआ. स्पेशल केक भी कटवाया गया. लेकिन, हम आपको बताते हैं कि अगर आप इस होटल में एक दिन बिताना चाहते हैं तो आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे?
दरअसल, ये एक 5 स्टार होटल है, जिसमें हर वो फैसिलिटी उपलब्ध है, जो आप सोच सकते हैं. ऐसे में इसका किराया भी काफी अधिक है. गूगल पर मौजूद जानकारी के हिसाब से यहां एक रात का किराया 12 से 20 हजार रुपये तक है. अलग-अलग स्पेशलिटी वाले कमरे हैं. आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि बीसीसीआई ने इसपर कितना खर्च किया होगा, क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ सहित कुल 70 लोग हैं. ऐसे में बोर्ड को ढ़ेरों कमरे बुक करने पड़े होंगे, जिसका खर्चा कई लाख में आया होगा.
पूरे दिन बिजी रहने वाली है टीम इंडिया
ट्रॉफी जीतकर 4 जून को टीम इंडिया भारत लौटी है. खिताबी जीत के साथ भारत लौटने वाली इस टीम का हर क्रिकेट फैन बेसब्री से इंतजार कर रहा था. प्रधानमंत्री आवास पर टीम इंडिया के खिलाड़ी पीएम मोदी से मिलेंगे. इसके बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी. जहां, वानखेड़े स्टेडियम में कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मरीन ड्राइव पर खुली बस में रोड शो होने वाला है.
ये भी पढ़ें : Rohit vs Dhoni : धोनी से भी बेहतर है रोहित शर्मा का कप्तानी रिकॉर्ड, भारत के लिए कर चुके हैं ये कारनामा
Source : Sports Desk