logo-image

IND vs ZIM: विराट कोहली की नजर सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड पर, बस बनाने हैं इतने रन

विराट कोहली अब सचिन तेंदुलकर की इस रिकॉर्ड के तोड़ने से सिर्फ 95 रन दूर हैं. रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ अगर विराट कोहली 96 रन बना देते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर की रिकॉर्ड तोड़ देंगें.

Updated on: 04 Nov 2022, 01:05 PM

नई दिल्ली:

Virat Kohli Records T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप अपने रोमांचक चरम पर है. भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) इस टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. भारत रविवार (6 अक्टूबर) को जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेलेगा. इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया (Team India) सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. वहीं इस मुकाबले में विराट कोहली की नजर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की इस बड़े रिकॉर्ड पर होगी. 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली अबतक अपना 4 पारियों में 220.00 की औसत से 220 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ रविवार जब विराट कोहली खेलने उतरेंगे तो उनकी नजर सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड पर होगी. दरअसल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को मिलाकर भारत की ओर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) दोनों को मिलकर 2719 रन बनाए हैं. हालांकि सचिन तेंदुलकर ने एक भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेला है. वहीं विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप , चैंपियंस ट्रॉफी और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में कुल 2624 रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : मुंबई का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए धोनी का ये हो सकता है प्लान

विराट कोहली अब सचिन तेंदुलकर की इस रिकॉर्ड के तोड़ने से सिर्फ 95 रन दूर हैं. रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ अगर विराट कोहली 96 रन बना देते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर की रिकॉर्ड तोड़ देंगें. अगर ओवरऑल की बात करें तो लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टॉप पर वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) हैं. उन्होंने 2942 रन बनाए हैं. जबकि इस मामले में श्रीलंका (Sri Lanka) के कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) 2942 रनों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं. वहीं तीसरे नंबर पर भी श्रीलंका के ही महेला जयवर्धने (Mahila Jaywardhane) हैं. उन्होंने 2858 रन बनाए हैं.