T20 World Cup 2022: दुनिया के इन खतरनाक प्लेयर्स के बिना टी20 वर्ल्ड कप लगेगा अधूरा!

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से होगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
bumraha  2

Jasprit Bumrah, Jofra Archer, Jonny Bairstow( Photo Credit : File Photo)

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से होगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट में दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी चोट के कारण खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. इन खतरनाक खिलाड़ियों के बाहर होने से उनकी टीम को नुकसान हो सकता है. यह सभी वो खिलाड़ी हैं जो किसी भी वक्त मैच को पलट सकते हैं. 

Advertisment

जसप्रीत बुमराह

दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के चलते टी20 वर्ल्ड से बाहर हो गए हैं. वह एशिया कप (Asia Cup 2022) का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे. बता दें कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर चोटिल हो गए थे. बुमराह चोट से उबरने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से टीम में वापसी की थी. हालांकि वह पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हुए थे. लेकिन दूसरे और तीसरे मैच में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने. बुमराह पीठ में दर्द के चलते साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहले टी-20 मैच नहीं खेले थे. बुमराह टीम इंडिया के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. उनके पास वह छमता है कि वह किसी भी मैच में टीम को जीत दिला सकते हैं. ऐसे में उनका बाहर होना टीम के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है. 

रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए थे. उन्होंने एशिया कप  में पाकिस्तान (Pakistan) और हांगकांग (Hong Kong) के खिलाफ ही मैच खेला था, जिसके बाद वह चोटिल हो गए थे और उन्हें एशिया कप और फिर वर्ल्ड से भी बाहर होना पड़ा. जडेजा टीम इंडिया के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. वह बल्ले और गेंद के साथ-साथ फील्डिंग से भी मैच को बदल सकते हैं.  ऐसे में वर्ल्ड में उनका ना खेलना टीम इंडिया के लिए नुकसान हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: T20 WC: 'मेलबर्न मेरा घरेलू मैदान...' पाकिस्तानी गेंदबाज की भारत को चेतावनी

जॉनी बेयरस्टो

इंग्लैंड (England)  के स्टार खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) भी टी20 वर्ल्ड में इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वह भी चोटिल होने के चलते टीम से बाहर हो गए हैं. बता दें कि उन्हें गोल्फ खेलते हुए पैर में चोट लग गई थी. बेयरस्टो इंग्लैंड टीम के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए कई मैच अपने दम पर जिताया है. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनके भितर मैच को पलटने की छमता है.

जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) अक्सर अपनी चोट की वजह से परेशान रहते हैं. दो बार उनकी कोहली का ऑपरेशन भी हो चुका है. वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं थे. वह लंबे समय से टीम से बाहर हैं और वह अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम का हिस्सा नहीं है. जोफ्रा आर्चर एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और उनके सामने बल्लेबाज कांपते हैं. ऐसे में इंग्लैंड को उनकी कमी खलेगी. 

jonny bairstow जसप्रीत बुमराह jasprit bumrah t20-world-cup-2022 Jofra Archer जोफ्रा आर्चर T20 WC 2022 Ravindra Jadeja जॉनी बेयरस्टो Indian Cricket team टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 Team India रविंद्र जडेजा
      
Advertisment