New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/24/t20-world-cup-arch-rivals-india-pakistan-eye-world-cup-glory-31.jpg)
T20 World Cup Arch rivals India Pakistan eye World Cup glory ( Photo Credit : IANS)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
T20 World Cup Arch rivals India Pakistan eye World Cup glory ( Photo Credit : IANS)
टी20 विश्व कप 2021 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीमें तैयार हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच अब आपसी सीरीज नहीं होती है, लेकिन आईसीसी के टूर्नामेंट में दोनों टीमें भिड़ती हैं. आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2021 में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा है. वन डे विश्व कप 2019 के बाद एक बार फिर दोनों टीमें आमने सामने हैं. इससे पहले जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप में मैच हुआ है, तो भारत ने ही जीत हासिल की है. भारतीय टीम साल 2007 टी20 विश्व कप एडिशन में चैंपियन बन चुकी है. भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर टूनार्मेंट अपने नाम किया था. टीम इंडिया ने कुल 33 में से अपने नाम 21 मैच किए हैं. साल 2016 में टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन फिर उसे वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK Match Video: टीम इंडिया से खराब खेलने की दुआ कर रहे पाकिस्तानी, केएल राहुल और एमएस धोनी
पाकिस्तान साल 2009 में टी20 विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है. टीम ने 8 विकेट से श्रीलंका पर जीत हासिल की थी. पाकिस्तान अब तक 34 टी20 मैच खेल चुका है जहां उसे 19 मैचों में जीत और 15 में हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान साल 2016 में सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाया था. भारत ने पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 5 बार टक्कर हुई है. पांचों मैचों में भारत को जीत मिली है. दोनों टीमें सबसे पहले साल 2007 टी20 वल्र्ड कप में आमने-सामने हुईं. इसका नतीजा बॉल आउट से हुआ था जिसमें भारत को जीत मिली थी. फिर जोहानिसबर्ग में फाइनल में पाकिस्तान को पांच रन से हराया. भारत ने साल 2012 में पाकिस्तान पर एकतरफा जीत हासिल की थी जो 8 विकेट से मिली थी. वहीं साल 2014 में और 2016 में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट और 6 विकेट से हराया था.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2021 : विराट भारत की शान, पाकिस्तान बचा ले अपनी जान
भारतीय कप्तान विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अपने पूरे करियर में अब तक उन्होंने 89 मैच खेले हैं जहां उनके नाम 139.04 के स्ट्राइक रेट से 3159 रन हैं. वहीं, बाबर आजम हर फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. टी20 में उन्होंने अब तक 61 मैचों में कुल 2204 रन बनाए हैं जहां उनका एवरेज 46.89 का रहा है. उनके नाम कुल 20 अर्धशतक हैं और एक टी20 इंटरनेशनल शतक भी. इस फॉर्मेट में वो उन तीन पाकिस्तान बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं जिन्होंने 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इसमें मोहम्मद हफीज (2429) और शोएब मलिक (2335) शामिल हैं. विराट कोहली अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 45 टी20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. भारत ने 29 मैच जीते हैं और 14 हारे हैं. वहीं बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए 28 मैचों में कप्तानी की है जहां उन्हें 15 में जीत और और 8 में हार मिली है. विराट एक बार फिर ये कोशिश करेंगे कि पाकिस्तान के गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर पाए. क्योंकि रिकॉर्ड तो यही कहते हैं. विराट ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में 3 पारियां खेली हैं, इसमें वो तीनों बार नॉटआउट रहे हैं. इन तीनों मैचों में उन्होंने 78, 36 और 55 रन बनाए हैं.
Source : Sports Desk