IND vs PAK Dream XI Team : भारत और पाकिस्तान के बीच आज टी20 विश्व कप में महामुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया आज कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार टी20 मुकाबले में उतरने जा रही है. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का बतौर मेंटार ये पहला मैच है. भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला हाईवोल्टेज होता है. हर बार की तरह इस बार भी ऐसी ही उम्मीद है. इस बीच अगर आप किसी एप पर फैंटेसी गेम खेलते हैं तो आज भी आप ऐसा ही कर सकते हैं. लेकिन आपके सामने बड़ी समस्या ये होगी कि आप भारत और पाकिस्तान को मिलाकर एक ऐसी टीम बनाएं जो आपको जीत दिला दे. लेकिन आपको बहुत समझदारी से अपनी टीम बनानी होगी, क्योंकि दोनों ही टीमों में अच्छी खासी संख्या में धाकड़ खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK : रेगिस्तान में भारत पाकिस्तान का इम्तिहान, विराट बनाम बाबर की जंग
आप अपनी टीम में आज विकेटकीपर के तौर पर रिषभ पंत को टीम में शामिल कर सकते हैं. वहीं बल्लेबाज के तौर पर आप अपनी टीम में रोहित शर्मा को शामिल कर सकते हैं, वहीं पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम अच्छे रन बना सकते हैं. चौथे बल्लेबाज के रूप में लोकेश राहुल बड़े स्कोर करने वाले बल्लेबाज हो सकते हैं. वहीं फखर जमां के अलावा आप हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं. मोहम्मद हफीज भी बड़े खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. पाकिस्तानी खिलाड़ी शादाब खान, के अलावा आप गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और शाहीन शाह अफरीदी को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं. हालांकि ये टीम तभी फाइनल समझी जाए, जब टॉस हो जाए और कप्तान विराट कोहली और बाबर आजम अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दें. हालांकि ये भी ध्यान रखें कि आप जीतें या हारें, इसके लिए न्यूज नेशन टीवी डॉट काम की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK Match Video: टीम इंडिया से खराब खेलने की दुआ कर रहे पाकिस्तानी, केएल राहुल और एमएस धोनी
ये हो सकती है आपकी फैंटेसी इलेवन : रिषभ पंत, रोहित शर्मा, बाबर आजम, लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, शाहीन शाह अफरीदी
ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली, सू्र्य कुमार यादव, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.
ये हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन : मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, हैदर अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और हैरिस रऊफ.
Source : Sports Desk