IND vs BAN Live Update : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम सुपर-8 में अपना दूसरा मैच बांग्लादेश के साथ खेल रही है. एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस हारकर भारत को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी. जहां, हार्दिक पांड्या की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने 197 रनों का बड़ा लक्ष्य बोर्ड पर लगा दिया है. भारत यदि इस मैच को जीतने में कामयाब रहता है, तो वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.
टीम इंडिया ने बनाया 196/5 रन का स्कोर
बांग्लादेश के साथ सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. जहां, पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच 39 रनों की पार्टनरशिप हुई. रोहित अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन तभी वह 23(11) रन पर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद विराट कोहली 37(28) रन बनाकर पवेलियनम लौटे.
भारत का तीसरा विकेट सूर्यकुमार यादव के रूप में गिरा, जो सिर्फ 6 रन पर ही आउट हो गए. वहीं, फिर ऋषभ पंत 36(24) रन पर लौटे, तो वहीं शिवम दुबे 34(24 रन पर विकेट गंवा बैठे. हालांकि, इस दौरान हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 185.19 की स्ट्राइक रेट से 27 गेंद पर नाबाद 50 रन बनाए. उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत भारतीय टीम 196/5 के स्कोर तक पहुंच पाई.
गेंदबाजों के कंधों पर जिम्मेदारी
भारतीय बल्लेबाजों ने अपना काम कर दिया है और बोर्ड पर 196 रन लगा दिए हैं. अब यदि भारत को इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो गेंदबाजों को भी ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. एक बार फिर बूम-बूम बुमराह पर सभी की नजरें टिकी होंगी कि वह जल्दी-जल्दी विकेट लेकर बांग्लादेश को सेट होने का मौका ना दें.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय क्रिकेट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह.
बांग्लादेश क्रिकेट टीम : तंजीद हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान.
ये भी पढ़ें : Virat Kohli : विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
Source : Sports Desk