IND vs BAN: अर्शदीप-हार्दिक के सामने बांग्लादेश पस्त, भारत ने 5 रन से दी मात

अर्शदीप-हार्दिक के सामने बांग्लादेश ने घुटने टेके, भारत ने 5 रन से दी मात

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
ind vs ben

Team India( Photo Credit : Social Media)

IND vs BAN T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को आखिरी ओवर में 5 रन से शिकस्त दी है. बांग्लादेश ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे. बारिश की वजह से बांग्लादेश जीत के लिए 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य मिला था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने 5 रन से इस मुकाबले को जीत लिया. 

Advertisment

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. कप्तान रोहित शर्मा 8 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन केएल राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने भी 16 गेंदों पर 30 रन बनाए. हार्दिक पांड्या 5 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं दिनेश कार्तिक भी 7 रन बनाकर रन आउट हो गए. लेकिन एक छोर पर विराट कोहली टिके रहे और टीम को आगे बढ़ाया. विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 64 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं अश्विन ने 6 गेंद पर 13 रन बनाए और टीम को 184 रनों तक पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: Dhoni T20 WC : जडेजा ने दिया धोनी पर बड़ा बयान, आखिरी मुकाबला धोनी की वजह से हारे!

185 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही. लिटन दास ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं पाए और बांग्लादेश की टीम 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना सकी. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट चटकाए. एक विकेट मोहम्मद शमी के खाते में गया. 

प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंचा भारत

इस जीत के साथ भारत टी20 वर्ल्ड कप के प्वाइंट्स टेबल पर +0.730 टॉप पहुंच गया है. 

HIGHLIGHTS

  • भारत ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल की ओर बढ़ाया कदम
  • विराट-राहुल ने खेले अर्धशतकीय पारी
  • प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा भारत

Source : Sports Desk

IND vs BAN india-vs-bangladesh t20-world-cup-2022 भारत बनाम बांग्लादेश ban vs ind टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022
      
Advertisment