/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/30/t20-98.jpg)
ICC T20 World Cup Price Money( Photo Credit : File Photo)
T20 World Cup 2022: 16 ऑक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप 2022 का आगाज होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लग गई हैं. ग्राउंड स्टाफ से लेकर ICC ऑफिशियल्स तक विश्व कप को सफल बनाने की तैयारी में लगे हैं. इसी बीच इंटरनेशनल क्रिेकेट काउंसिल (ICC) ने टूर्नामेंट में दी जाने वाली राशि की घोषणा कर दी है. इसमें जीतने वाली टीम से लेकर हारने वाली टीम तक को मालामाल करने वाला बजट रखा गया है.
जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर
ICC टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर यानि करीब 13 करोड़ रुपए की ईनाम राशि दी जाएगी. ICC ने घोषणा करते हुए बताया है कि 13 नवंबर को जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर की राशि दी जाएगी. इसके अलावा फाइनल मैच में हारने वाली टीम को इसकी आधा यानि करीब 6.5 करोड़ रुपए मिलेंगे.
The prize pot for the 2022 #T20WorldCup in Australia has been revealed 👀
— ICC (@ICC) September 30, 2022
Full details 👇https://t.co/Vl507PynsJ
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: कौन होगा बुमराह का रिप्लेसमेंट? सामने आए ये नाम !
आपको बता दें कि टी-20 विश्व कप 2022 के लिए कुल 5.6 मिलियन डॉलर का पुस्कार पूल रखा गया है. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की 4-4 लाख डॉलर की राशि दी जाएगी. इसके अलावा कुल 12 टीमों में से सुपर 8 से ही बाहर होने वाली टीमों को 70-70 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की गई है. क्वालीफायर खेलने वाली 8 टीमों में से पहले दौर से बाहर होने वाली 4 टीमों को 40-40 हजार डॉलर की इनामी राशि दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: दुनिया के इन खतरनाक प्लेयर्स के बिना टी20 वर्ल्ड कप लगेगा अधूरा!
सुपर 12 में सीधे जगह बनाने वाली आठ टीमों में भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, और साउथ अफ्रीका के नाम शामिल हैं. इसके अलावा 4 टीमें क्वालीफायर खेलकर सुपर 12 में जगह बनाएंगी. इन 4 स्पॉट्स के लिए वेस्ट इंडीज, श्रीलंका, नामीबिया, नीदरलैंड, यूएई, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और जिम्बाब्वे की टीमें आपस में भिड़ेंगी.