/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/27/t20-world-cup-records-95.jpg)
T20 World Cup records ( Photo Credit : Social Media)
T20 World Cup Records : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने में कुछ ही दिन बाकी रह गया है. 2 जून से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. इस बार यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा. सभी टीमों ने इसके के लिए अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. खास बात यह है कि इस बार इस टूर्नामेंट में पहली बार कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2007 में शुरू हुआ था और इसकी मेजबानी साउथ अफ्रीका (South Africa) ने किया था. भारत ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप का पहला चैंपियन बना था.
टी20 वर्ल्ड कप के अबतक 8 सीजन खेले जा चुके हैं. इस टूर्नामेंट में कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं. दिग्गज खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. आज हम बताएंगे टी20 वर्ल्ड कप में पहला हैट्रिक कौन लिया था और अब तक कितने गेंदबाजों ने वर्ल्ड कप में हैट्रिक ले चुके हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाला पहला गेंदबाज
टी20 वर्ल्ड कप का पहला हैट्रिक ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली ने साल 2007 में लिया था. उन्होंने वर्ल्ड के पहले ही सीजन में हैट्रिक का रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने यह करिश्मा बांग्लादेश के खिलाफ केपटाउन में खेले गए मैच में किया था. ब्रेट ली ने शाकिब अल हसन, मशरफे मुर्तजा और आलोक कपाली को अपना शिकार बनाया था. उसके बाद कर्टिस कैंफर, वानिंदु हसरंगा और कगिसो रबाडा ने वर्ल्ड में हैट्रिक लिया है और खास बात है कि इन तीनों गेंदबाजों ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ही अपना हैट्रिक लिया है. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कोई भी गेंदबाज हैट्रिक लेने का कारनामा नहीं कर सका, लेकिन इस बार उम्मीद है कि कोई ना कोई गेंदबाज इस कारनामें को कर सकता है.
यह भी पढ़ें: अब अपने स्टॉफ को खिलाने उतारेगा ऑस्ट्रेलिया! T20 World Cup 2024 के लिए कमिंस-हेड समेत ये 6 दिग्गज नहीं है उपलब्ध
Source : Sports Desk