logo-image

T20 World Cup 2022 Final: पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार चैंपियन बना इंग्लैंड

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने अपने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. यह दूसरी बार इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. इससे पहले साल 2010 में इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. 

Updated on: 13 Nov 2022, 06:30 PM

highlights

  • फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
  • बटलर ने खेली विनिंग पारी
  • इंग्लैंड का टी20 वर्ल्ड कप पर दूसरी बार कब्जा

नई दिल्ली:

T20 World Cup 2022 END vs PAK Final: इंग्लैंड (England) ने पाकिस्तान (Pakistan) को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बन गया है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी. इस हार के साथ पाकिस्तान का वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी टूट गया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने अपने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. हालांकि पाकिस्तान की टीम ने इस लो स्कोरिंग मैच में भी फाइट की लेकिन मैच बचा नहीं सके. इस मुकाबले में भी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) टीम के लिए संकट मोचन बनके उभरे. बेन स्टोक्स ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह बड़े मैच के प्लेयर है. यह दूसरी बार इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. इससे पहले साल 2010 में इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. 

ऐसा रहा मुकाबला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की कुछ खास नहीं रही. मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने धीमी पारी खेली और 14 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) 28 गेंदों पर 32 रन बनाए. मोहम्मद हरीस भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने 12 गेंदों पर महज 8 रन बनाए. शान मसूद और शादाब खान ने पाकी को आगे बढ़ाया. शान मसूद की 28 गेंदों में 38 रन और शादाब खान के 14 गेंदों 20 रन की पारी की बदौलत पाकिस्तान की टीम 137 रन बनाने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ें: Ben Stokes: 2016 में विलेन, 2019 और 2022 में हीरो बनने की कहानी

128 रनों की पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. एलेक्स हेल्स 1 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे. कप्तान जोस बटलर ने 17 गेंदों पर 26 रन बनाए. बीच में इंग्लैंड की टीम पटरी से उतरते नजर आ रही थी, लेकिन बेन स्टोक्स और हैरी बूक ने पाकी को संभाला. हैरी बूक को आउट होने के बाद मोइन अली ने बेन स्टोक्स का साथ दिया और दोनों ने मिलकर इंग्लैंड की जीत दिलाई. बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. वहीं मोइन अली ने 13 गेंदों में 19 रन बनाए.