logo-image

Ben Stokes: 2016 में विलेन, 2019 और 2022 में हीरो बनने की कहानी

साल 2016 का टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था. यह मुकाबले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था.

Updated on: 13 Nov 2022, 10:40 PM

नई दिल्ली:

Ben Stokes ENG vs PAK: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड (England) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार चैंपियन बना है. वहीं पाकिस्तान का दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का जीतना का सपना भी टूट गया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने पांच विकेट खोकर 19 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. बेन स्टोक्स ने एक बार फिर विनिंग पारी खेली और टीम की नैया पार लगाई. इस फाइनल मुकाबले में बेन स्टोक्स ने 39 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. बता दें कि साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बेन स्टोक्स टीम के लिए विलेन साबित हुए थे, लेकिन फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. बेन स्टोक्स ने साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप और आज 2022 का टी20 वर्ल्ड कप में अपने दम पर जीत दिलाई है.

2016 में बने थे टीम के लिए विलेन

साल 2016 का टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था. यह मुकाबले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच खेला गया था. वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी ओवर में 24 रनों की जरुरत थी और गेंद बेन स्टोक्स के हाथ में थी. तब कार्लोस ब्रेथवेट (Carlos Brathwaite) ने स्टोक्स के चार गेंदों पर 4 छक्के जड़कर दूसरी बार वेस्टइंडीज को चैंपियन बनाया था. इस हार के बाद से ऐसा माना जाने लगा कि बेन स्टोक्स का करियर यही खत्म हो जाएगा. मगर बेन स्टोक्स ने उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने इंग्लैंड के लिए कई मैच विनिंग पारी खेली.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: मुंबई ने इस स्टार ऑलराउंडर को किया रिलीज, 12 साल से था टीम का हिस्सा

2019 में दिलाई थी जीत

बेन स्टोक्स ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 में भी टीम के लिए संकट मोचन बनके उभरे थे. उन्होंने फाइनल मुकाबले में ऐसी ही विनिंग पारी खेली थी और अपने दम पर टीम को जिताया था. तब इंग्लैंड के सामने न्यूजीलैंड की टीम थी. बेन स्टोक्स ने फाइनल मुकाबले में 98 गेंदों पर 84 रन की नाबाद पारी खेली थी, फिर सुपर ओवर में फिर 7 रन बनाए थे. बेन स्टोक्स की पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही थी. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 Prize Money: इंग्लैंड पर पैसों की बारिश, टीम इंडिया को मिली इतनी राशि