T20 World Cup 2022: नहीं रुक रहे 19वें ओवर में रन, चलता रहा सिलसिला तो गया वर्ल्ड कप !

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से ही भारत (India) के लिए एक नई टेंशन सामने आ खड़ी हुई है. भारत ने इसी वजह से पहले एशिया कप 2022 गंवा दिया और टी-20 विश्व कप भी खतरे में नजर आ रहा है.

author-image
Chirag Sukhija
New Update
Indian Death Bowling

Bhuvneshwar Kumar, Arshdeep Singh( Photo Credit : File Photo)

T20 World Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से ही भारत (India) के लिए एक नई टेंशन सामने आ खड़ी हुई है. भारत ने इसी वजह से पहले एशिया कप 2022 गंवा दिया और टी-20 विश्व कप भी खतरे में नजर आ रहा है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने अपनी बल्लेबाजी तो सुद्रिड़ कर ली है. लेकिन गेंदबाजी खेमा अभी भी भारत की टेंशन बढ़ाए हुआ है. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के चलते टी-20 विश्व कप नहीं खेल रहे हैं और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के खेलने पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं. ऐसे में भारत के लिए पारी का 19वां ओवर आग में घी डालने का काम कर रहा है. 

Advertisment

अफ्रीका के खिलाफ भी हुई पिटाई!
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भी 19वें ओवर में पिटाई का सिलसिला जारी रहा. पारी का 19वां ओवर करने आए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 26 रन लुटा दिए. अर्शदीप ने इस ओवर की पहली ही गेंद नो बॉल फेंकी. इसके अलावा ओवर में 2 छक्के और 2 चौके भी लगे.

ये भी पढ़ें: Indonesia Football Tragedy: बंद दरवाजे के अंदर कराहती जिंदगी, फुटबॉल मैदान बना मौत का स्टेडियम

एशिया कप से ही बुरा हाल !
19वें ओवर में रन लुटाने का सिलसिला अब नया नहीं रहा. इससे पहले एशिया कप में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने भी लगभग सभी मैचों में 19वें ओवर में रन खाए जिसके कारण भारत को सुपर फोर से ही बाहर होना पड़ा. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी-20 में जसप्रीत बुमराह ने 19वें ओवर में 18 रन दिए थे जब्कि पहले टी-20 के 19वें ओवर में भी बुमराह ने 18 रन ही दिए थे.

टी-20 विश्व कप शुरु होने में अब 15 दिन से भी कम का वक्त बचा है, सभी टीमें अपनी अपनी फाइनल तैयारी में लगी हुई हैं. ऐसे में टीम इंडिया को 19वें ओवर की इस पहेली को जल्दी सुलझाना होगा, नहीं तो विश्व कप भारत के हाथ से फिसल सकता है. 

Source : Chirag Sukhija

India in T20 World Cup india 19th over indian death over bowling t20-world-cup-2022 t20 world cup 2022 india squad t20 world cup 2022 schedule india in 19th over T20 World Cup T20 World Cup 2022 Live india death over bowling t20 world cup 2021 highlights
      
Advertisment