T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने बारबडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता था. भारत ने 17 साल बाद दूसरी बार टी 20 विश्व कप का खिताब जीता. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली ये टीम टूर्नामेंट में बिना कोई मैच गंवाए विश्व चैंपियन बनी. भारत ने इस दौरान सुपर 8 के एक अहम मैच ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. भारत के चैंपियन बनने एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिससे पता चलता है कि वो भी खुद को भारतीय टीम के जश्न में खुद को शामिल करना चाहता है.
वायरल हुई इंस्टाग्राम स्टोरी
भारतीय क्रिकेट टीम टी 20 विश्व कप का खिताब जीतकर जब भारत लौटी तो देश में खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ. मुंबई में विक्ट्री परेड के दौरान लाखों की भीड़ ने जिस तरह भारतीय क्रिकेट टीम का स्वागत किया उसे देख दूसरे देश के खिलाड़ी हैरान हैं. उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि भारत में क्रिकेट के लिए इतना जुनून है और क्रिकेटर्स के प्रति इतनी दीवानगी. मरीन ड्राइव पर जुटी भीड़ विदेशी क्रिकेटर्स को हैरान कर रही है. IPL खेल चुके ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रिस लीन भी मरीन ड्राइव पर जुटी भीड़ को देख आश्चर्यचकित थे और उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी उस भीड़ की तस्वीर लगाई है. ऐसा लग रहा है मानो वे भी इस भीड़ में शामिल होकर भारत की जीत का जश्न मनाना चाहते हों. लीन ने अपनी स्टोरी में मुंबई इंडियंस को टैग किया है. वे आईपीएल में इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया में फिका रहा था सेलिब्रेशन
ऑस्ट्रे्लिया ने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था. इस जीत के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम स्वदेश पहुँची थी तो उन्हें रिसीव करने के लिए 3 लोग भी एयरपोर्ट पर नहीं थे. कप्तान पैट कमिंस की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वे खुद अपना सामान लेकर अकेले एयरपोर्ट से निकल रहे हैं. इस समय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस की खेल के प्रति दीवानगी को लेकर सवाल उठे थे.
यह भी पढ़ें- IPL 2025 की नीलामी में इस भारतीय पर लग सकती है बड़ी बोली, MLC में आग उगल रहा बल्ला
Source : Sports Desk