IPL 2025 की नीलामी में इस भारतीय पर लग सकती है बड़ी बोली, MLC में आग उगल रहा बल्ला

IPL 2025: मेजर लीग क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले इस खिलाड़ी पर आईपीएल 2025 के लिए होने वाली नीलामी में बड़ी बोली लग सकती है.

author-image
Publive Team
New Update
IPL 2025 auction Unmukt Chand

IPL 2025 की नीलामी में इस भारतीय पर लग सकती है बड़ी बोली( Photo Credit : Social Media )

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18 वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन आयोजित होना है. इस मेगा ऑक्शन पर दुनियाभर के खिलाड़ियों की नजर है. खिलाड़ी दुनिया के अलग अलग हिस्सों में खेली जाने वाली टी 20 लीग में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि आईपीएल 2025 के लिए होने वाली नीलामी में उन्हें बड़ी कीमत मिल सके. अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट में एक भारतीय खिलाड़ी ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से अगली आईपीएल नीलामी में अपनी दावेदारी ठोकी है. 

Advertisment

नवीन उल हक की जमकर धुनाई

भारतीय क्रिकेट में कम अवसर मिलने की वजह से अमेरिका की नागरिकता ले चुके उन्मुक्त चंद मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2024) में लांस एंजिल्स नाइटराइडर्स की तरफ से खेल रहे हैं. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल रहे उन्मुक्त ने 45 गेंदों पर 3 छ्क्के और 6 चौके लगाते हुए 68 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान चंद ने नवीन उल की जमकर धुनाई की और बेहतरीन शॉट लगाए जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. चंद की पारी के दम पर  लांस एंजिल्स नाइटराइडर्स ने 7 विकेट पर 162 रन बनाए थे. टेक्सास सुपर किंग्स 8 विकेट पर 150 रन ही बना सकी और 12 रन से मैच हार गई. 

IPL 2025 में लग सकती है बड़ी बोली

उन्मुक्त चंद एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं लेकिन वे अपनी फॉर्म में नियमितता बरकरार नहीं रख पाते हैं. इसी वजह से उन्हें भारतीय क्रिकेट में कम मौके मिले और अमेरिका की नागरिकता मिलने के बावजूद वे टी 20 विश्व कप के लिए अमेरिकी स्कवॉड में जगह नहीं बना सके. अगर वे एमएलएसी में अपने फॉर्म बरकरार रखते हैं तो आईपीएल 2025 की नीलामी में उनपर बड़ी बोली लग सकती है. कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ ही दूसरी टीमें भी चंद पर बड़ी बोली लगा सकती हैं.उन्मुक्त भारत की परिस्थितियों से परिचित हैं और सिर्फ 31 साल के हैं. अगर वे प्रदर्शन में निरंतरता बरकरार रख सके तो लंबे समय के लिए किसी टीम का हिस्सा रह सकते हैं. 2012 में भारत को अंडर 19 का विश्व कप जीता चुका ये खिलाड़ी 21 आईपीएल मैचों में 300 रन बना चुका है. 

यह भी पढ़ें- रोहित और विराट के लिए ये स्पेशल ट्रीटमेंट चाहते हैं सुरेश रैना, BCCI से की डिमांड

Source : Sports Desk

MLC 2024 IPL 2025 Sports News Hindi उन्मुक्त चंद Unmukt Chand News Los Angeles Knight Riders Unmukt chand ipl 2025 auction Cricket News Hindi
      
Advertisment