Team India Prize Money : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया भारत लौट चुकी है. रोहित शर्मा एंड कंपनी का फैंस ने दिल खोलकर स्वागत किया. मुंबई के मरीन ड्राइव से निकले रोड शो में शरीक होने लाखों की संख्या में फैंस पहुंचे. वहीं, वानखेड़े स्टेडियम में भी खूब जश्न मना. इसी बीच बीसीसीआई ने टीम इंडिया को सम्मानित करते हुए 125 करोड़ रुपये का चेक दिया. अब फैंस के जहन में सवाल उठ रहे होंगे कि आखिर ये 125 करोड़ क्या सिर्फ प्लेयर्स में बंटेंगे या फिर सपोर्ट स्टाफ को भी इसमें से पैसे मिलेंगे? तो आइए आपको बताते हैं कि ये पैसे किन-किन के बीच बटेंगे और कितने-कितने रुपये किसके हिस्से में आने वाले हैं...
कुल 34 लोगों में बंटेंगे 125 करोड़ रुपये
टीम इंडिया के ट्रॉफी जीतने के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये के ईनाम की घोषणा कर दी थी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जश्न के दौरान ही बोर्ड ने 125 करोड़ रुपये का चेक कप्तान रोहित और उनकी टीम को सौंप दिया. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये 125 करोड़ रुपये किन-किन के बीच बंटेंगे?
मिली हुई जानकारी के मुताबिक, ये 125 करोड़ रुपये15 सदस्यीय स्क्वाड, 4 रिजर्व प्लेयर्स और 15 सपोर्ट स्टाफ मेंबर्स के बीच बाटा जाएगा. इस सपोर्ट स्टाफ में हेड कोच रहे राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, 3 फिजियो, मैनेजर और ट्रेनर समेत कई लोग शामिल होंगे. हालांकि, इनके बीच पैसे बराबर नहीं बंटेंगे, बल्कि रिपोर्ट्स की मानें तो स्क्वाड में शामिल हर एक खिलाड़ी को 5 करोड़ रुपये मिलेंगे और सपोर्ट स्टाफ के प्रत्येक मेंबर को 1 करोड़ रुपये दिए जाने की खबर है.
क्या बोले जय शाह?
BCCI सचिव जय शाह ने टीम इंडिया को चेक सौंपते हुए कहा, "हमने वर्ल्ड कप 2007 में आखिरी बार खिताब जीता था और 17 साल बाद अब दोबारा वर्ल्ड कप विनर बने हैं. इनामी राशि देने का फैसला सभी अधिकारियों ने मिलकर लिया. क्रिकेट को हमारे देश में पूजा जाता है और अब टीम ने ऐसा टूर्नामेंट जीता है जिसमें 20 टीमों ने भाग लिया था. इसलिए अपनी टीम के लिए कुछ करना ही था."
ICC से भी मिले हैं 22 करोड़ रुपये
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम पर बीसीसीआई ने ही नहीं बल्कि आईसीसी ने भी पैसों की बरसात की. लिए ICC ने करीब 20.37 करोड़ रुपये टूर्नामेंट में खिताबी जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम को प्राइज मनी के तौर पर दिए हैं. हालांकि, इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है कि आईसीसी द्वारा मिली इस राशि को सिर्फ खिलाड़ियों में बांटा जाएगा या फिर सपोर्ट स्टाफ को भी इसमें से पैसे मिलेंगे.
ये भी पढ़ें : जिस होटल में ठहरी है टीम इंडिया, उस होटल में एक दिन गुजारने के लगते हैं इतने पैसे, कीमत उड़ा देगी होश
Source : Sports Desk