New Update
/newsnation/media/media_files/D1K7DVeXjTKH2gEnsPYm.jpg)
MS Dhoni
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
MS Dhoni
MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी सफलतम कप्तानी के साथ साथ विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए भी जाना जाता है. धोनी को बेस्ट फिनिशर के रुप में भी जाना जाता है. अपने करियर में अनेकों बार दबाव में बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने भारत के लिए मैच जीते हैं. उनके फैंस आज भी उन्हें उन पारियों के लिए याद करते हैं. लेकिन अपने करियर में धोनी ने कई ऐसे शॉट भी खेले हैं जो मौजूदा दौर के बल्लेबाजों के लिए खेलना काफी मुश्किल है. उनके लिए भी जिन्हें 360 डिग्री कहा जाता है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. ये वीडियो धोनी की अजीबोगरीब शॉट्स की क्लिपिंग है. इसमें आपको धोनी की सुप्रसिद्ध हेलीकॉप्टर शॉट्स ही नहीं बल्कि कई ऐसे शॉट्स हैं जिन्हें खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल है. डीवीलियर्स और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों के लिए भी ये शॉट लगाने काफी मुश्किल हैं.
Underrated shots of ms dhoni ❣️😍https://t.co/QsL43ofSci pic.twitter.com/eEIkXELAGH
— Virrral (@viral_alt) September 15, 2024
एमएस धोनी को लेकर सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या वे आईपीएल 2024 में खेलेंगे. पिछले साल धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी. इस साल आईपीएल के पहले मेगा नीलामी होनी है. बीसीसीआई ये तय करेगी की अगले साले के लिए टीमें कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. बीसीसीआई की इस घोषणा के बाद ही धोनी के आईपीएल खेलने पर तस्वीर साफ हो सकेगी.
हालांकि सीएसके अपनी तरफ से साफ कर चुकी है कि वो धोनी को रिटेन करना चाहेगी. बात अगर धोनी के करियर की करें तो 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इस खिलाड़ी ने 90 टेस्ट में 6 शतक लगाते हुए 4876, 350 वनडे में 10 शतक और 73 अर्धशतक लगाते हुए 10773 और 98 टी 20 में 1617 रन बनाए हैं. वहीं 264 आईपीएल मैचों में 24 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 5243 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: दौरा कैंसिल करने की मांग के बीच भारत पहुंची बांग्लादेश क्रिकेट टीम
ये भी पढ़े- Duleep Trophy: टेस्ट में टी 20 खेलने लगा ये खिलाड़ी, गेंदबाजों की जमकर लगाई क्लास