IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 टेस्ट और 3 टी 20 मैचों की सीरीज शुरु हो रही है. इस सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है. पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में उसी की घरती पर 2-0 से शिकस्त देने के बाद बांग्लादेश के हौसले बुलंद हैं और वो भारत के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करने और टीम इंडिया को चौंकाने के इरादे से आए हैं. लेकिन बांग्लादेश के खिलाड़ियों के पहुंचने से पहले ही भारत में इस सीरीज को कैंसल करने की मांग हो रही है. सोशल मीडिया पर कैंसल भारत-बांग्लादेश सीरीज का कैंपेन चलाया जा रहा है.
क्यों हो रही सीरीज कैंसल करने की मांग?
सोशल मीडिया पर भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली सीरीज को कैंसल करने की मांग जोरदार तरीके से भारतीय क्रिकेट फैंस के द्वारा की जा रही है. दरअसल, बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन हुआ है. भारी विद्रोह के बाद शेख हसीना सरकार को हटाकर वहां अंतरिम सरकार का गठन किया गया है. हसीना सरकार के गिरने के साथ ही वहां हिंदुओं के खिलाफ जमकर हिंसा हो रही है. हिंदुओं की संपत्ति लूटी गई है, उनकी हत्या हुई है, हिंदु महिलाओं के साथ रेप हुआ है, उनकी नौकरियां छीनी गई हैं. हिंदुओं के खिलाफ हिंसा लगातार जारी है और वहां की सरकार मूक दर्शक बने हुए देख रही है.यही वजह है कि भारत में बांग्लादेश सीरीज को बैन करने की मांग की जा रही है.
बांग्लादेश टीम को मिली कड़ी सुरक्षा
भारत दौरे पर आई बांग्लादेश टीम को कड़ी सुरक्षा दी गई है. एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच टीम को होटल तक पहुंचाया गया. होटल पहुंचने पर बांग्लादेश टीम का स्वागत भी पारंपरिक अंदाज में किया गया. 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज की शुरूआत होनी है. 2000 में टेस्ट नेशन की मान्यता मिलने के बाद बांग्लादेश और भारत के बीच 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें 13 में भारत ने जीत हासिल की है. एक मैच ड्रॉ रहा है.
ये भी पढ़ें- Duleep Trophy: टेस्ट में टी 20 खेलने लगा ये खिलाड़ी, गेंदबाजों की जमकर लगाई क्लास
ये भी पढ़ें- T20I: अंतरराष्ट्रीय टी 20 में सिर्फ इतने विकेटकीपर बल्लेबाज ही शतक लगा पाए हैं
ये भी पढ़ें- ENG vs AUS: अगर ऑस्ट्रेलिया को जीतनी है टी 20 सीरीज, तो इंग्लैंड के इस खिलाड़ी से रहना होगा सावधान