SL vs NZ: कुसल मेंडिस-तीक्ष्णा का दमदार प्रदर्शन, श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हराकर 2-0 से ODI सीरीज पर किया कब्जा

SL vs NZ: श्रीलंका ने दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका के लिए कुशल मेंडिस ने नेबाद 74 रनों की पारी खेली. जबकि महीश तीक्ष्णा ने भी बखूबी उनका साथ निभाया.

author-image
Roshni Singh
New Update
SL vs NZ

कुसल मेंडिस और महीश तीक्ष्णा का शानदार प्रदर्शन (Social Media)

SL vs NZ: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. बारिश की वजह से यह मैच 47-47 ओवर का खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 209 रनों पर ही सिमट गई. जवाब में श्रीलंका ने 7 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रीलंका के लिए कुशल मेंडिस ने 74 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि महीश तीक्ष्णा ने नाबाद 27 रनों का योगदान दिया. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया.

Advertisment

ऐसी रही श्रीलंका की बल्लेबाजी

210 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. अविष्का फर्नांडो 5 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद 28 रन बनाकर पथुम निसांका आउट हो गए. इसके बाद कामिंडु मेंडिस बिना खाता खोले ही चलते बने. फिर 13 रन बनाकर चरिथ असलांका पवेलियन लौट गए.सदीरा समरविक्रमा भी 8 रन बनाकर आउट हो गए. जेनिथ लियानाज भी 22 रन बनाकर आउट हुए. डुनिथ वेलालगे भी 18 रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल का शिकार बने.

वहीं कुशल मेंडिस आखिरी तक टिके रहे और महीश तीक्ष्णा के साथ मिलकर श्रीलंका को 3 विकेट से जीत दिलाई. कुशल मेंडिस 102 गेंद पर 74 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं महीश तीक्ष्णा 44 गेंद पर नाबाद 27 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. मिचेल सेंटनर, नाथन स्मिथ और ग्लेन फिलिप्स को 1-1 सफलता मिली.

ऐसी रही न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड के लिए मार्क चैपमैन ने सबसे ज्यादा 81 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली. वहीं मिचेल हे ने 62 गेंद पर 40 रन बनाए. जबकि विल यंग ने 26 और ग्लेन फिलिप्स ने 15 रनों का योगदान दिया. वहीं श्रीलंका के लिए जेफरी वांडरसे और महीश तीक्ष्णा ने 3-3 विकेट चटकाए. वहीं असिथा फर्नांडो ने 2 विकेट हासिल किए. जबकि डुनिथ वेलालगे और चरिथ असलांका को 1-1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 70 लाख में CSK के लिए 3 सीजन खेला, मेगा ऑक्शन में इस स्पिनर पर RCB और PBKS करेगी करोड़ों की बारिश

यह भी पढ़ें:  Babar Azam: "कुछ शर्म बची है तो...", लाइव मैच में बाबर आजम के सामने ही फैंस ने की उनकी बेइज्जती, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें:  Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट में फिर से भूचाल, ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जिताने वाला दिग्गज 24 घंटे में टीम से होगा बाहर

Kusal Mendis jeffrey vandersay cricket news in hindi Sl vs NZ Maheesh Theekshana
      
Advertisment