New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/17/PfuQf5tGg3tw9gpAyuSv.jpg)
Babar Azam (Image- Social)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Babar Azam (Image- Social)
Babar Azam: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के 2 शुरुआती मैच जीत ऑस्ट्रे्लिया ने सीरीज अपने नाम कर ली है. इस सीरीज में बाबर आजम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. इस वजह से दूसरे मैच के दौरान फैंस के विरोध और अपमान का भी उन्हें सामना करना पड़ा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 नवंबर को सिडनी में पाकिस्तान ने दूसरा टी 20 खेला. इस मैच में फिल्डिंग के दौरान बाबर आजम के फैंस विरोध का सामना करना पड़ा. वायरल हो रही वीडियो में फैंस बाबर से कहते हैं कि, 'कुछ शर्म बची है. तुम्हारी जगह टी 20 में नहीं बनती. पाकिस्तान जाओ. इतना सुनकर बाबर गुस्सा करते हैं. इसके बाद फैंस उन्हें और भी अपमानित करते हैं. उन्हें कैच छोड़ने और दूसरे के लिए ताली बजाने को भी कहते हैं.' ये फैंस पाकिस्तान के ही थे.
Pakistani fans at SCG to Babar Azam:
— Johns (@JohnyBravo183) November 17, 2024
Have some shame, you have no place in T20s, go back to Pakistan.
(Babar hears, gets angry and stares at them)
Fans: Oh you got angry? Come on, stare once again...just drop catches and then clap for others.
Ngl the Punjabi is epic 🤣 pic.twitter.com/Afe9ASiV0N
बाबर आजम लंबे समय से अपनी फॉर्म और खराब फिटनेस की वजह से चर्चा में हैं. इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ड्रॉप भी किया गया था लेकिन फिर से वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज के लिए टीम में वापस आ गए. बाबर का दोनों ही सीरीज में अबतक निराश किया है और यही वजह है कि वे फैंस के निशाने पर हैं. बाबर दूसरे टी 20 में ओपनिंग करने उतरे थे और महज 3 रन बनाकर आउट हो गए थे.
बाबर आजम का दूसरे टी 20 के दौरान एडम गिलक्रिस्ट और डेविड वॉर्नर ने भी मजाक उड़ाया था. टी 20 सीरीज के दौरान दोनों कमेंट्री कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया. गिलक्रिस्ट ने डेविड वॉर्नर से पूछा कि, आपने पिछले 10 साल में बाबर के साथ काफी खेला है. क्या उन्होंने कभी पाकिस्तान को बिखरने से बचाया है, या कभी मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला है. वॉर्नर ने कहा कि नहीं, बाबर खुद भी कोलैप्स का हिस्सा बन जाते हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: भारत को मिलने वाला है दूसरा हार्दिक पांड्या, पर्थ टेस्ट में इस खिलाड़ी का डेब्यू तय
ये भी पढे़ें- IND vs AUS: अब भी समय है, BCCI इन 3 खिलाड़ियों को करे टीम इंडिया स्कवॉड में शामिल, नहीं तो ऑस्ट्रेलिया में होगी शर्मनाक स्थिति