IND vs BAN: बांग्लादेश टी 20 सीरीज से बाहर हुआ ये स्टार ऑलराउंडर, तिलक वर्मा को मिली जगह

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली 3 टी 20 मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. ये स्टार ऑलराउंडर टी 20 सीरीज से बाहर हो गया है. उनकी जगह तिलक वर्मा को मौका दिया गया है.

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली 3 टी 20 मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. ये स्टार ऑलराउंडर टी 20 सीरीज से बाहर हो गया है. उनकी जगह तिलक वर्मा को मौका दिया गया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Shivam Dube ruled out of IND vs BAN T20 series Tilak Varma named as replacement

IND vs BAN (Image- Social Media)

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी 20  मैचों की सीरीज के पहले मैच से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम का एक स्टार ऑलराउंडर टी 20 सीरीज से बाहर हो गया है. दिग्गज खिलाड़ी को इंजरी की वजह से बाहर होना पड़ा है. उनकी जगह तिलक वर्मा का नाम स्कवॉड में शामिल किया गया है.

ये दिग्गज ऑलराउंडर हुआ बाहर

Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज से टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई के मुताबिक शिवम बैक इंजरी की वजह से टी 20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. पिछले साल से लगातार टीम के साथ रहे और टी 20 में खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रहे दुबे के लिए ये एक बहुत बड़ा झटका है. दुबे के बाहर होने की पुष्टी बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से की है.

तिलक वर्मा को मिला

शिवम दुबे की जगह बांग्लादेश टी 20 सीरीज में बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को शामिल किया गया है. 21 साल के तिलक ने भारत के लिए आखिरी बार जनवरी 2024 में खेला था. तिलक मीडिल ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ साथ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं. 

तिलक के करियर पर नजर

तिलक वर्मा ने 4 वनडे और 16 टी 20 खेले हैं. वनडे में तिलक के नाम 68 रन हैं. वहीं टी 20 में 2 अर्धशतक लगाते हुए 336 रन बनाए हैं और 2 विकेट लिए हैं. 

विश्व कप टीम का हिस्सा थे शिवम 

शिवम दुबे ने पिछले 1 साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबी छलांग मारी है. अफगानिस्तान सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद ही उन्हें टी 20 विश्व कप में शामिल किया गया था और फाइनल में भारत की जीत में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी और छोटी लेकिन अच्छी पारी खेली थी. 

शिवम दुबे का करियर

दुबे ने 4 वनडे में 43 रन बनाए हैं और 4 विकेट लिए हैं. वहीं 33 टी 20 मैचों की 24 पारियों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 448 रन बनाने के साथ ही 11 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- Irani Cup: मुंबई की जीत के बाद जमकर नाचे सरफराज खान, वायरल हुआ डांस Video

ये भी पढ़ें-Team India: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी के पिता के साथ धोखाधड़ी, लाखों रुपये का हुआ नुकसान

ये भी पढ़ें-Gautam Gambhir: हरभजन और अश्विन को गंभीर ने किया हैरान, दुनिया के टॉप ऑफ स्पिनर के रुप में लिया इस खिलाड़ी का नाम

IND vs BAN T20 series IND vs BAN IND vs BAN T20I IND vs BAN T20 cricket news in hindi shivam dube Tilak Varma
Advertisment