New Update
/newsnation/media/media_files/V9ED0lI8TUr093TjgeEM.jpg)
Irani Cup: मुंबई की जीत के बाद जमकर नाचे सरफराज खान, वायरल हुआ डांस Video (Image- Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Irani Cup: मुंबई की जीत के बाद जमकर नाचे सरफराज खान, वायरल हुआ डांस Video (Image- Social Media)
Sarfaraz Khan dance Video Irani Cup: रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई ने ईरानी ट्रॉफी 2024 पर भी कब्जा जमा लिया है. मुंबई ने 27 साल बाद ये खिताब जीता है. फाइनल में मुंबई ने रेस्ट ऑफ इंडिया को पछाड़ते हुए इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया. इस जीत के बाद टीम के सभी खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे थे लेकिन सबसे ज्यादा खुशी मैच के हीरो रहे सरफराज खान के चेहरे पर नजर आ रही थी. सरफराज डांस करते नजर आए.
मुंबई ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 329 रन बनाकर पारी घोषित की. इस घोषणा के साथ ही टीम को विजेता घोषित कर दिया गया. चैंपियन बनने की खुशी खिलाड़ियों के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी. जीत के हीरो रहे सरफराज खान तो डांस करने लगे. खान दोनो हाथ उठाकर डांस कर रहे थे. उनका ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
MUMBAI WON THE IRANI CUP AFTER 27 YEARS...!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 5, 2024
- Last time they won, that match was also played from 1st to 5th October. 🤯pic.twitter.com/sLrNIGjJ3l
सरफराज खान मुंबई के लिए पिछले 3 साल में सर्वाधित रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. 27 साल बाद टीम को ईरानी कप जीताने में भी उनकी अहम भूमिका रही. सरफराज ने पहली पारी में नाबाद 222 रन बनाकर टीम के जीत की मजबूत बुनियाद रखी थी.
मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला गया ये मैच ड्रॉ रहा. रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. मुंबई ने पहले खेलते 537 रन बनाए थे. जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया ने 416 रन बनाए थे.
दूसरी पारी में मुंबई ने 8 विकेट के नुकसान पर 329 रन बनाकर पारी घोषित की. मुंबई की दूसरी पारी के साथ मैच का समय भी खत्म हो गया.ये पांचवां दिन था. पारी की समाप्ति के साथ ही मुंबई को विजेता घोषित किया गया.
मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच मैच ड्रॉ रहा इसके बावजूद मुंबई को विजेता घोषित किया गया. दरअसल, मुंबई को पहली पारी में 121 रन की अहम बढ़त मिली थी. इसी वजह से मुंबई को विजेता घोषित किया गया.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: विराट कोहली नहीं ये खिलाड़ी है स्लेजिंग करने में माहिर, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने खोला राज
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: होटल के अंदर नमाज पढ़ने को क्यों मजबूर बांग्लादेशी खिलाड़ी? ग्वालियर में लागू धारा 163
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: इस ऐप पर बिलकुल FREE में देख सकते हैं भारत-बांग्लादेश T20 सीरीज, बस करना होगा एक काम