/newsnation/media/media_files/0h3TenbPsjyXHTIyIQEv.jpg)
IND vs AUS: भारतीय टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. जहां, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जाएगी, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स टीम इंडिया के उस खिलाड़ी का नाम बता रहे हैं, जो सबसे ज्यादा स्लेजिंग करता है. आइए बताते हैं कि कंगारू खिलाड़ियों ने किसका नाम लिया...
कौन है टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्लेजर?
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से मौजूदा टीम इंडिया के सबसे अधिक स्लेज करने वाले खिलाड़ी के बारे में पूछा गया. जवाब देने के लिए वहां मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन मौजूद थे.
"Main (sledging) pyaar se karta hu!" 🤭
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 4, 2024
Never change, @RishabhPant17 😂 Once again, wishing you a Pant-astic year ahead! 🥳
See him soon in the #ToughestRivalry! #AUSvINDOnStar, starts NOV 22! pic.twitter.com/TIbRLQoTH3
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सभी खिलाड़ियों ने ऋषभ पंत का नाम लिया. गौर करने वाली बात ये है कि हर कोई ऋषभ पंत की स्लेजिंग इंज्वॉय करता है. जब वह विकेट के पीछे होते हैं, तो लगातार कुछ ना कुछ बोलते ही रहते हैं. कई बार उनकी स्लेजिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.
पंत ने कुलदीप को किया था स्लेज
Rishabh Pant - sab aage aao, ye single lega (everyone come close, he'll take the single).
— Shivam pachouri (@Shivampachour13) September 8, 2024
Kuldeep Yadav - main nahi luga (I won't take the single).
Pant - Maa Kasam khale nahi lega (take mom's swear then). 🤣👏#rishabhpant#DuleepTrophy#cricket#bccipic.twitter.com/zd8d6CrGWP
वैसे तो ऋषभ पंत सभी स्लेजिंग करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान पंत को कुलदीप यादव को परेशान करता देखा गया था. हालांकि, ऋषभ ने अपनी स्लेजिंग को लेकर रिएक्शन भी दिया है कि वह किसी को परेशान करने के लिए नहीं बल्कि प्यार से स्लेजिंग करते हैं.
22 नवंबर से शुरू होगी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज
अगले महीने 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली सम्मानित बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत होने वाली है. इस बार ये सीरीज काफी स्पेशल होने वाली है, क्योंकि पहले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 4-4 मैच खेले जाते थे. मगर, अब 5 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: इस ऐप पर बिलकुल FREE में देख सकते हैं भारत-बांग्लादेश T20 सीरीज, बस करना होगा एक काम