Duleep Trophy 2024 India A vs India B: दिलीप ट्रॉफी 2024 का आज से आगाज हो गया है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंडिया ए और इंडिया बी के बीच बैंगलोर में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल भी खेल रहे हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया बी टीम की शुरुआत खराब रही. उसने 94 रनों के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए. इस दौरान शुभमन गिल की एक शानदार कैच ने ऋषभ पंत को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. पंत महज 7 रन बनाकर आउट हो गए.
दरअसल ऋशभ पंत और यशस्वी जायसवाल इंडिया बी के लिए खेल रहे हैं. अभिमन्यु ईश्वरन इस टीम के कप्तान हैं. वहीं शुभमन गिल इंडिया ए के कप्तान हैं. इंडिया ए ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान इंडिया बी के लिए यशस्वी ओपनिंग करने आए. लेकिन वे महज 30 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पंत नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे और कुछ खास नहीं कर सके. पंत 10 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
गिल ने पकड़ा पंत का शानदार कैच
दरअसल, इंडिया बी की पारी के दौरान 36वां ओवर आकाश दीप कर रहे थे. ऋषभ पंत ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर अपना फेवरेट वाला शॉट खेला, लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं गई और शुभमन गिल ने कुछ देर तक दौड़ लगाकर एक शानदार कैच पकड़ लिया. शुभमन गिल का यह कैच काफी मुश्किल था, लेकिन उन्होंने इसे पूरा किया. पंत टेस्ट फॉर्मेट में ऐसे आउट हुए जैसे टी20 खेल रहे हों और किसी बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे हों. वे बिल्कुल गैर जिम्मेदारी से खेले और अपना विकेट गंवा दिए. इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है.
SHUBMAN GILL.... YOU BEAUTY!
— Ojas Gambheera (@ojasGambheera0) September 5, 2024
- What a catch to dismiss Rishabh Pant. 🤯🔥🙌#shubmangill #rishabhpant #DuleepTrophy2024 pic.twitter.com/rtYKbjqSyY
यह भी पढ़ें: Axar Patel: दलीप ट्रॉफी में अक्षर पटेल का धमाका, सबसे बड़ा स्कोर बनाकर हुए आउट, 164 पर सिमटी पूरी टीम
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया की चिंता बढ़ी, Duleep Trophy खेलने उतरे सारे बड़े स्टार रहे फ्लॉप