Axar Patel: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने दलीप ट्रॉफी के पहले दिन कमाल की बल्लेबाजी कर सभी का दिल जीत लिया है. जहां, एक ओर शुभमन गिल, ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे. वहीं, इंडिया डी की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे अक्षर पटेल ने 86 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
अक्षर पटेल ने उड़ाया गर्दा
दलीप ट्रॉफी के पहले दिन भले ही इंडिया डी का कोई खिलाड़ी ना चला हो, लेकिन अक्षर पटेल ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौका दिया. अक्षर 118 गेंदों पर 86 रन बनाकर आउट हुए. जहां, उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. अक्षर एकमात्र बल्लेबाज रहे, जिन्होंने फिफ्टी का स्कोर पार किया.
अभी तो अक्षर ने बल्ले से काम किया है. अब यदि इंडिया डी को वापसी करनी है, तो अक्षर सहित उनकी टीम के और गेंदबाजों को भी विकेटचटकाऊ गेंदबाजी करनी होगी.
WELL PLAYED, AXAR PATEL....!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 5, 2024
- An iconic knock in Duleep Trophy, India D were 48 for 6 & then Axar show started and scored a brilliant 84 runs - He has made a huge statement ahead of the Test season. 💪 pic.twitter.com/xJMEiQg0Zf
बता दें, दलीप ट्रॉफी के 2 मुकाबले खेले जा रहे हैं. इधर इंडिया ए बनाम इंडिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सरफराज खान, ऋषभ पंत वॉशिंगटन सुंदर जैसे बल्लेबाज भी पूरी तरह फ्लाप रहे और डबल डिजिट के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाए. यशस्वी जायसवाल 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
164 पर ऑलआउट हुई इंडिया डी की टीम
दलीप ट्रॉफी के पहले दिन इंडिया डी की शुरुआत बिलकुल अच्छी नहीं रही. टीम ने अथर्व टेडे 4, यश दुबे 10, श्रेयस अय्यर 9, देवदत्त पडिक्कल 0, भुई 4, श्रीकर भरत 13, सारांश जैन 13, अर्शदीप सिंह 13 के स्कोर पर आउट हुए. जहां एक ओर बड़े बडे़ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने को तरस रहे थे, वहां अक्षर पटेल ने तूफानी अंदज में बल्लेबाजी करते हुए 86 रन ठोक दिए. इस तरह इंडिया डी टीम 48.3 ओवर में ही 164 के स्कोर पर ही सिमट गई.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: क्या विराट कोहली को खाना बनाना आता है? WIFE अनुष्का ने खोल दी पोल
ये भी पढ़ें: जो रुट की जगह मैं विराट कोहली को चुनूंगा, इंग्लैंड के दिग्गज को अपने ही खिलाड़ी पर भरोसा नहीं
ये भी पढ़ें: AFG vs NZ: भारत की धरती पर अफगानिस्तान ने किया न्यूजीलैंड का स्वागत, अफगानी अंदाज देख दंग रह गए कीवी