/newsnation/media/media_files/Po5nO1BbWmnembB4tmH9.jpg)
Paris Olympics 2024: चीन ने जीते 16 गोल्ड, जानें 8 वें दिन मेडल लिस्ट में किन 5 देशों का है दबदबा (Image- Social Media)
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का 8 वां दिन भारत के लिए काफी निराशाजनक रहा. 8 वें दिन देश को मनु भाकर से पदक की उम्मीद थी लेकिन वे 25 मीटर पिस्टल शूटिंग इवेंट में चौथे स्थान पर रहीं. वहीं दीपिका कुमारी, भजन कौर ने भी तीरंदाजी में निराश किया. बॉक्सर निशांत देव भी क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गए. वहीं चीन सहित अन्य देशों का प्रदर्शन अच्छा रहा. आईए देखते हैं कि 8 वें दिन की समाप्ति के बाद मेडल सूची में टॉप 5 देश कौन हैं और भारत की रैंकिंग क्या है.
मेडल सूची पर नजर
मेडल सूची में चीन का दबदबा बरकरार है.
- 16 स्वर्ण, 12 सिल्वर और 9 ब्रांज के साथ कुल 37 पदक लेकर चीन पहले नंबर पर है.
- 14 स्वर्ण, 24 सिल्वर और 23 ब्रांज के साथ कुल 61 मेडल लेकर अमेरिका दूसरे स्थान पर है.
- 12 स्वर्ण, 14 सिल्वर, 15 ब्रांज के साथ कुल 41 पदक लेकर फ्रांस तीसरे स्थान पर है.
- 12 स्वर्ण, 8 रजत और 7 ब्रांज के साथ कुल 27 मेडल लेकर ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर है.
- 10 स्वर्ण, 10 रजत और 13 ब्रांज लेकर कुल 33 पदक के साथ इंग्लैंड 5 वें स्थान पर है.
भारत किस नंबर पर ?
पेरिस ओलंपिक 2024 में 8 वें दिन की समाप्ति के बाद भारतीय टीम मेडल सूची में 53 वें स्थान पर है. पेरिस ओलंपिक 2024 का 8 वां दिन भारत के लिए काफी निराशाजनक रहा. 8 वें दिन देश को मनु भाकर से पदक की उम्मीद थी लेकिन वे 25 मीटर पिस्टल शूटिंग इवेंट में चौथे स्थान पर रहीं. वहीं दीपिका कुमारी, भजन कौर ने भी तीरंदाजी में निराश किया. बॉक्सर निशांत देव भी क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गए.
ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के 9 वें दिन बैडमिंटन, हॉकी और बॉक्सिंग पर होगी नजर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us