Advertisment

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के 9 वें दिन बैडमिंटन, हॉकी और बॉक्सिंग पर होगी नजर

Paris Olympics 2024: ओलंपिक का 9 वां दिन भारत के लिए काफी अहम है. भारतीय हॉकी टीम का क्वार्टर फाइनल मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन से होना है. बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन रिंग में उतरने वाली हैं. लक्ष्य सेन का बैडमिंटन में सेमीफाइनल मुकाबला है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Paris Olympics 2024 day 9 august 4 India schedule

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के 9 वें दिन बैडमिंटन, हॉकी और बॉक्सिंग पर होगी नजर (Image- Social Media)

Advertisment

Paris Olympics 2024:  पेरिस ओलंपिक 2024 का 8 वां दिन भारत के लिए काफी निराशाजनक रहा. 8 वें दिन देश को मनु भाकर से पदक की उम्मीद थी लेकिन वे 25 मीटर पिस्टल शूटिंग इवेंट में चौथे स्थान पर रहीं. वहीं दीपिका कुमारी, भजन कौर ने भी तीरंदाजी में निराश किया. बॉक्सर निशांत देव भी क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गए. ओलंपिक का 9 वां दिन भारत के लिए काफी अहम है. भारतीय हॉकी टीम का क्वार्टर फाइनल मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन से होना है. बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन रिंग में उतरने वाली हैं. लक्ष्य सेन का बैडमिंटन में सेमीफाइनल मुकाबला है. शूटिंग में भी भारत के पास मेडल जीतने की उम्मीद है. आईए 4 मार्च को भारत के होने वाले मुकाबलों पर नजर डालते हैं.

4 मार्च को भारतीय टीम के शेड्यूल पर एक नजर 

गोल्फ 

दोपहर 12:30- मेन इंडिविजुअल स्टोक प्ले राउंड 4 
शुभांकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर 

शूटिंग 

दोपहर 12:30: 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मेन क्वालिफिकेशन स्टेज  1 

विजयवीर सिद्धु और अनीश 

दोपहर 1 बजे: विमेन स्कीट क्वालिफिकेशन 

महेश्वरी चौहान, रैजा ढील्लों 

हॉकी   

दोपहर 1:30:  क्वार्टर फाइनल 

भारत vs ग्रेट ब्रिटेन 

एथलेटिक्स 

1:35 बजे: पारुल चौधरी विमेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज राउंड 

2:30 बजे: जेविस आल्ड्रिन मेंस जंप क्वालिफकेशन

बॉक्सिंग

दोपहर 3:02: लवलीना बोरगोहेन vs लि कियान, विमेंस 75 किग्रा क्वार्टरफाइनल 

बैडमिंटन 

दोपहर 3:30 से सेमीफाइनल 

लक्ष्य सेन vs विक्टर एक्सलसन

नौकायन 

दोपहर 3:35- मेन डिंगी रेस 7 और 8  

विष्णु सर्वनन  

शूटिंग 

दोपहर 4:30- 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मेन क्वालिफिकेशन स्टेज  1 

विजयवीर सिद्धु और अनीश 

नौकायन

शाम 6:05 बजे- नेथ्र कुमानन विमेंस डिंगी रेस 7 और 8 

शूटिंग 

शाम 7 बजे:- महेश्वरी चौहान, रजिया ढील्लों 

 

ये भी पढ़ें-  Friendship Day: भारतीय क्रिकेट की 3 जोड़ियां, जिसे देखकर याद आ जाती है जय-वीरू की जोड़ी

Paris Olympics 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment