Friendship Day 2024: 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने फ्रेंड्स के साथ स्टोरी पोस्ट कर रहे हैं और अपने-अपने अंदाज में दोस्ती के इस त्यौहर को सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं. ऐसे में आइए हम आपको भारतीय क्रिकेट के उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनके बीच काफी अच्छी दोस्ती है. इसमें से एक जोड़ी तो ऐसी है, जिसे लोग जय-वीरू कहते हैं...
सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी ने भारत के लिए मैदान पर कई अहम साझेदारियां बनाईं और लंबे वक्त तक टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम शेयर किया. गांगुली और सचिन ना केवल अच्छे खिलाड़ी बल्कि आपस में बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. इन दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती एक मिसाल की तरह रही.
/newsnation/media/post_attachments/2c456a8223922119f9b0e80610069997912484066a4091def8f747c5ae320427.jpg?size=948:533)
एमएस धोनी और सुरेश रैना
महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना की दोस्ती के क्या कहने... इस जोड़ी को जय-वीरू कहा जाता है. धोनी और रैना ने ना केवल टीम इंडिया में ड्रेसिंग रूम शेयर किया बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स में भी लंबे वक्त तक साथ खेले. इन दोनों की जोड़ी कमाल की है.
आप इनकी दोस्ती का अंदाजा इससे भी लगा सकते हैं कि माही ने जब 15 अगस्त 2020 को रिटायरमेंट का ऐलान किया, तो रैना ने भी कुछ ही मिनटों बाद संन्यास ले लिया. दोनों ने एक साथ ही इंटरेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. इतना ही नहीं माही ने अपनी शादी में गिने-चुने दोस्तों को बुलाया था, जिसमें रैना भी शामिल थे. मैदान पर दोनों कई बार मस्ती करते दिखते हैं और इनकी जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/41d4d7b51b42705d0da82a8ed5df700ff63f2e95ab19964de6cccfdda26b16f8.jpg)
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स
भारतीय दिग्गज विराट कोहली और साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स की दोस्ती भी जगजाहिर है. इनकी दोस्ती का क्रेडिट पूरी तरह से आईपीएल को जाता है. जी हां, आईपीएल में लंबे वक्त तक इन दोनों ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का ड्रेसिंग रूम शेयर किया. विराट और डिविलियर्स के बीच की बॉन्डिंग फैंस भी काफी याद करते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/virat-ab.jpg)
ये भी पढ़ें: IND vs SL: टीम इंडिया को जीतना है दूसरा वनडे, तो हर हाल में सुधारनी होगी अपनी ये कमी, वरना...