Advertisment

Friendship Day: भारतीय क्रिकेट की 3 जोड़ियां, जिसे देखकर याद आ जाती है जय-वीरू की जोड़ी

Friendship Day: आज फ्रेंडशिप डे के दिन आइए आपको भारतीय क्रिकेट की उन जय-वीरू जोड़ियों के बारे में बताते हैं, जो क्रिकेट के अलावा अपनी दोस्ती के लिए भी मशहूर हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
sachin-and-saurav
Advertisment

Friendship Day 2024: 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने फ्रेंड्स के साथ स्टोरी पोस्ट कर रहे हैं और अपने-अपने अंदाज में दोस्ती के इस त्यौहर को सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं. ऐसे में आइए हम आपको भारतीय क्रिकेट के उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनके बीच काफी अच्छी दोस्ती है. इसमें से एक जोड़ी तो ऐसी है, जिसे लोग जय-वीरू कहते हैं...

सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर

मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी ने भारत के लिए मैदान पर कई अहम साझेदारियां बनाईं और लंबे वक्त तक टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम शेयर किया. गांगुली और सचिन ना केवल अच्छे खिलाड़ी बल्कि आपस में बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. इन दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती एक मिसाल की तरह रही.

Sourav Ganguly Birthday Special: शतक हो या रन, पार्टनरशिप में सौरव गांगुली-सचिन  तेंदुलकर के आसपास भी कोई नहीं - Sourav Ganguly 50th Birthday Highest  partnership runs in a odi career Most hundred

एमएस धोनी और सुरेश रैना

महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना की दोस्ती के क्या कहने... इस जोड़ी को जय-वीरू कहा जाता है. धोनी और रैना ने ना केवल टीम इंडिया में ड्रेसिंग रूम शेयर किया बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स में भी लंबे वक्त तक साथ खेले. इन दोनों की जोड़ी कमाल की है.

आप इनकी दोस्ती का अंदाजा इससे भी लगा सकते हैं कि माही ने जब 15 अगस्त 2020 को रिटायरमेंट का ऐलान किया, तो रैना ने भी कुछ ही मिनटों बाद संन्यास ले लिया. दोनों ने एक साथ ही इंटरेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. इतना ही नहीं माही ने अपनी शादी में गिने-चुने दोस्तों को बुलाया था, जिसमें रैना भी शामिल थे. मैदान पर दोनों कई बार मस्ती करते दिखते हैं और इनकी जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं.

MS Dhoni Took Permission From Me Suresh Raina Revealed That Giving An  Opportunity To The veteran in CSK's playing XI during IPL 2021 | सुरेश रैना  की सलाह के दम पर धोनी

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स

भारतीय दिग्गज विराट कोहली और साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स की दोस्ती भी जगजाहिर है. इनकी दोस्ती का क्रेडिट पूरी तरह से आईपीएल को जाता है. जी हां, आईपीएल में लंबे वक्त तक इन दोनों ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का ड्रेसिंग रूम शेयर किया. विराट और डिविलियर्स के बीच की बॉन्डिंग फैंस भी काफी याद करते हैं.

एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली पर ऐसी बात कह दी, जिसने तोड़ दिए लाखों फैंस  के दिल! | virat kohli might be retire if indian win world cup 2023 feels ab  de

ये भी पढ़ें: IND vs SL: टीम इंडिया को जीतना है दूसरा वनडे, तो हर हाल में सुधारनी होगी अपनी ये कमी, वरना...

today sports news in hindi Friendship day special other sports news in hindi Friendship Day MS Dhoni Suresh raina virat kohli ab devilliers cricket-friendship Latest Sports news in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment