PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल, तीसरे टी20 में 7 विकेट से हराकर 3-0 से जीता सीरीज

PAK vs AUS: पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की. इसी के साथ इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से अपने नाम कर लिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
PAK vs AUS 3rd T20

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल (Social Media)

PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को तीसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 117 रनों पर ही सिमट गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 11.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्‍टोइनिस ने 27 गेंदों पर नाबाद 61 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं जोस इंग्लिश ने 27 रनों का योगदान दिया. 

Advertisment

मार्कस स्‍टोइनिस ने खेली 61 रनों की तूफानी पारी

118 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मैथ्यू शॉर्ट 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद 30 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट गंवाया. जेक फ्रेजर 11 गेंद पर 18 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद जोश इंग्लिश और मार्कस स्‍टोइनिस (Marcus Stoinis) ने पारी की बागडोर संभाला और टीम को जीत दिलाई. इंग्लिश ने 24 गेंद पर 4 चौके की मदद से 27 रन बनाए. जबकि टोइनिस ने 27 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 61 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं आखिरी में टिम डेविड ने 7 रन का योगदान दिया. पाकिस्तान के लिए 

ऐसी रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 17 रन पर पहला विकेट गंवा दिया. साहिबज़ादा फरहान 9 रन बनाकर आउट हो गए. टीम के लिए बाबर आजम (Babar Azam) ने सबसे ज्यादा 28 गेंद पर 4 चौके की मदद से 41 रन बनाए. हसीबुल्लाह खान 19 गेंद पर 24 रनों की पारी खेली. शाहीन अफरीदी ने 12 गेंद पर 16 रन बनाए. इसके अलावा पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका और पूरी टीम 18.1 ओवर में 117 पर ही सिमट गई.  ऑस्ट्रेलिया के लिए आरोन हार्डी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. एडम जम्पा और जोनसन को 2-2 विकेट मिला. जबकि नाथन एलिस और जेवियर बार्टलेट को 1-1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: मेगा ऑक्शन के लिए IND vs AUS का पहला टेस्ट छोड़ेगा ये दिग्गज, अचानक लिया बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड नहीं, मेगा ऑक्शन में इन 3 श्रीलंकाई खिलाड़ियों के लिए होगी CSK समेत सभी टीमों के बीच जंग

cricket news in hindi PAK vs AUS 3rd t20 PAK vs AUS Babar azam Mohammed Rizwan
      
Advertisment