IPL 2025: मेगा ऑक्शन के लिए IND vs AUS का पहला टेस्ट छोड़ेगा ये दिग्गज, अचानक लिया बड़ा फैसला

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में शुरु होगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच डेनियल विटोरी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए बड़ा फैसला लिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
SRH IPL 2025 Mega Auction .

मेगा ऑक्शन के लिए IND vs AUS का पहला टेस्ट छोड़ेगा ये दिग्गज (Social Media)

IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. अब सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के बॉलिंग कोच डेनियल विटोरी पहले टेस्ट के दौरान टीम के साथ नहीं रहेंगे, क्योंकि वो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच के तौर पर भी हिस्सा लेंगे. आईपीएल ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा.

Advertisment

SRH के हैं हेड कोच

डेनियल विटोरी SRH के हेड कोच हैं. इसके अलावा वो ऑस्ट्रेलिया के बॉलिंग कोच भी हैं. वह साल 2022 से ही एंड्रयू मैकडोनाल्ड के तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजी कोच हैं. उनके अनुभव को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी कोचिंग करने की अनुमति दी है. अब वो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अपनी फ्रेंचाइजी टीम SRH का के साथ रहेंगे.

पहली बार टेस्ट के बीच में होंगे रवाना

ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रवक्ता ने ESPNक्रिकइंफो को बताया है कि हम सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच के रूप में डेनियल के रोल का सपोर्ट करते हैं. आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेने से पहले वो पहले टेस्ट के लिए सभी तैयारी पूरी कर लेंगे. इसके बाद वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी मैचों के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे. ऐसा पहली बार होगा कि Daniel Vettori आईपीएल ऑक्शन में भाग लेने के लिए किसी टेस्ट के बीच में ही रवाना होंगे.

पोंटिंग और लैंगर भी नहीं होंगे पहले टेस्ट का हिस्सा

वहीं दूसरी तरफ से रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर चैनल में कमेंटेटर के रूप में काम कर रहे हैं. लेकिन पोंटिंग पंजाब किंग्स (PBKS) और लैंगर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कोच हैं. इसी वजह से वो भी IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में भाग लेने के लिए पर्थ टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड नहीं, मेगा ऑक्शन में इन 3 श्रीलंकाई खिलाड़ियों के लिए होगी CSK समेत सभी टीमों के बीच जंग

Daniel Vettori IPL 2025 mega auction ind-vs-aus IPL 2025 ipl-news-in-hindi srh
      
Advertisment