कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में युवा निशानेबाज शिवम ठाकुर ने कमाई का 60 प्रतिशत किया दान

शिवम ठाकुर मध्यम वर्गीय आर्थिक पृष्ठभूमि वाले परिवार से आते हैं. उनके माता-पिता बिहार के सीतामढी से हैं जो नोएडा में एक दुकान चलाते है.

शिवम ठाकुर मध्यम वर्गीय आर्थिक पृष्ठभूमि वाले परिवार से आते हैं. उनके माता-पिता बिहार के सीतामढी से हैं जो नोएडा में एक दुकान चलाते है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
shivam thakur

शिवम ठाकुर( Photo Credit : https://twitter.com/shivamsgadf)

युवा निशानेबाज शिवम ठाकुर शनिवार को बताया कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए उन्होंने अपनी कमाई का 60 प्रतिशत दान किया है. सत्रह साल के ठाकुर 10 मीटर एयर पिस्टल में प्रतिस्पर्धा करते है. वह इस साल जुलाई में यूएई में होने वाले युवा एशियाई खेलों, सितंबर में होने वाले यूरोपीय युवा खेलों और साल के आखिर में पुर्तगाल में होने वाले विश्व युवा खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की वजह से वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को भारी नुकसान, भरपाई के लिए होगी कॉस्ट कटिंग

यह निशानेबाज छात्रवृत्ति और वित्त पोषण कार्यक्रमों से साल में लगभग पांच लाख रुपये कमाता है. उन्होंने बताया कि वह स्कूल खेल एवं गतिविधि विकास संस्थान (एसजीएडीएफ) के ब्रांड दूत है. उन्होंने खुद ही खेल के क्षेत्र में बच्चों के सपने को पूरा करने में मदद के लिए इस संस्था की शुरूआत की थी. उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए एथलीट के तौर मैंने अब तब जो भी अर्जित किया है, उसका 60 प्रतिशत दान देने का फैसला किया है.’’

ये भी पढ़ें- चेन्नई सुपरकिंग्स से नहीं बल्कि उसकी जर्सी से नफरत करते हैं श्रीसंत, जानें क्या है वजह

ठाकुर मध्यम वर्गीय आर्थिक पृष्ठभूमि वाले परिवार से आते हैं. उनके माता-पिता बिहार के सीतामढी से हैं जो नोएडा में एक दुकान चलाते है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सभी को आगे आना चाहिए और देश को बीमारी को फैलाने से रोकने और जरूरतमंदों की मदद के लिए सबको योगदान करना चाहिए.’’ ठाकुर तेज गेंदबाज बनना चहते थे लेकिन चोट लगने के बाद उन्होंने क्रिकेट छोड़ निशानेबाजी में हाथ आजमाया. भारत में 86,000 से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके है जिसमें से मरने वालों की संख्या 2700 को पार कर गयी है.

Source : Bhasha

covid-19 donation to fight corona virus Shooter Shivam Thakur corona-virus Shivam Thakur coronavirus
Advertisment