/newsnation/media/media_files/2026/01/02/who-is-joerd-marijne-become-new-head-coach-indian-womens-hockey-team-2026-01-02-12-47-44.jpg)
who is Joerd Marijne become new head coach Indian womens hockey team
Who Is Sjoerd Marijne? भारतीय महिला हॉकी टीम को नया हेड कोच मिल गया है. हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को डच कोच सजोर्ड मैरिजने को भारतीय महिला हॉकी टीम का हेड कोच नियुक्त करने की पुष्टि कर दी है. मारिन टोक्यो ओलंपिक्स में भारत को शानदार प्रदर्शन कराने के बाद इस भूमिका में वापस लौटे हैं. इसके साथ ही मटियास विला एनालिटिकल कोच के तौर पर मारिन को असिस्ट करेंगे.
कौन हैं सजोर्ड मैरिजने?(Who Is Sjoerd Marijne?)
सजोर्ड मैरिजने का जन्म नीदरलैंड में 1974 में हुआ. उनके पास हॉकी का अपार अनुभव है. न केवल बतौर खिलाड़ी बल्कि कोच भी उन्होंने काफी काम किया है. मारिजने एक पूर्व अर्जेंटीना के मिडफील्डर हैं जिन्होंने 1997 में डेब्यू किया था. उन्होंने 2000 सिडनी ओलंपिक्स और 2004 एथेंस ओलंपिक्स में भी हिस्सा लिया था. वह दो दशकों से अधिक समय से कोचिंग से जुड़े हुए हैं.
पूर्व हॉकी खिलाड़ी मारिन ने टॉप डच हॉकी लीग, हूफ्डक्लासे में डेन बॉश के लिए खेला था. उन्होंने नीदरलैंड्स की महिला और नीदरलैंड्स U-21 पुरुष टीमों को भी कोचिंग दी है. उन्होंने 2017 में पहली बार भारतीय महिला हॉकी टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी.
भारतीय महिला हॉकी में दे चुके हैं अहम योगदान
सजोर्ड मैरिजने एक कमाल के कोच हैं और उनका भारतीय हॉकी में अहम योगदान रहा है. पहली बार 2017 में मारिजने को भारतीय महिला हॉकी टीम का कोच बनाया गया था. भारतीय पुरुष टीम के मुख्य कोच के तौर पर कुछ समय बिताने के बाद, वह 2018 में फिर से भारतीय महिला टीम में लौट आए. उन्होंने भारत को टोक्यो गेम्स के लिए क्वालीफाई करने में मदद की, इस तरह लगातार दूसरी बार जगह पक्की की.
It’s great to be back. After 4.5 years, I return with fresh energy and a clear vision to support the team’s growth and help the players achieve their full potential on the world stage. @TheHockeyIndia@sports_odishapic.twitter.com/S2DQrsUIkj
— Sjoerd Marijne (@SjoerdMarijne) January 2, 2026
टोक्यो गेम्स में, भारतीय टीम ने मुश्किल शुरुआत के बाद वापसी की और आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने आखिरी 2 ग्रुप मैच जीतकर नॉकआउट में जगह बनाई. उन्होंने क्वार्टरफाइनल में पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार टॉप चार में जगह बनाई. सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से हार के बाद, भारत कांस्य पदक के प्लेऑफ में बहुत कम अंतर से चूक गया, क्योंकि एक रोमांचक मैच में वे इंग्लैंड से 3-4 से हार गए.
हॉकी इंडिया सेक्रेटरी ने क्या कहा?
हॉकी इंडिया के सेक्रेटरी जनरल श्री भोला नाथ सिंह ने भी ऐसी ही राय जाहिर की और कहा, 'हम सजोर्ड मैरिजने और बाकी सपोर्ट स्टाफ को उनके प्रयासों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं. सजोर्ड को टीम की काफी अच्छी समझ है. कोर ग्रुप के कई खिलाड़ी पहले ही उनके अंडर खेल चुके हैं. अब हम इस टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं, खासतौर पर एशियन गेम्स और वर्ल्ड कप क्वालिफायर को देखते हुए.'
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: रोहित और विराट का गजब का क्रेज, सिर्फ 8 मिनटों में बिक गए ODI मैच के सारे टिकट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us