हॉकी इंडिया लीग की चैंपियन बनी SG पाइपर, फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में बंगाल टाइगर्स को चटाई धूल

Hockey India League: हॉकी इंडिया लीग को अपनी नई चैंपियन टीम मिल गई है. फाइनल मैच में पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचे मुकाबले में SG पाइपर ने बंगाल टाइगर्स को हराकर खिताब अपने नाम किया.

Hockey India League: हॉकी इंडिया लीग को अपनी नई चैंपियन टीम मिल गई है. फाइनल मैच में पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचे मुकाबले में SG पाइपर ने बंगाल टाइगर्स को हराकर खिताब अपने नाम किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Hocky IndiaLeague winner 2026

Hocky IndiaLeague winner 2026 Photograph: (X/International Hockey Federation)

Hockey India League: पहले महिला हॉकी इंडिया लीग (HIL) में चौथे और आखिरी स्थान पर रहने के बाद SG पाइपर की टीम ने दूसरे सीजन में शानदार वापसी की और खिताबी जीत दर्ज कर ली. शनिवार को फाइनल मुकाबले में SG पाइपर का सामना श्रची बंगाल टाइगर्स से हुआ, जिसमें पाइपर ने पेनल्टी शूटआउट में 1-1 (3-2) से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इस खिताबी जीत के बाद टीम ने जमकर जश्न मनाया.

Advertisment

पेनल्टी शूटआउट में SG पाइपर ने मारी बाजी

SG पाइपर की टीम ने हॉकी इंडिया लीग में कमाल की वापसी करते हुए खिताबी जीत अपने नाम कर ली है. पिछले सीजन ये टीम आखिरी स्थान पर थी और इस बार इसने ट्रॉफी उठाई है. फाइनल मुकाबले की बात करें, तो दोनों ही टीमों की ओर से 1-1 गोल किए गए, जिसके चलते ये मैच शूटआउट तक पहुंचा.

दिल्ली की टीम के लिए प्रीति दुबे (53वें मिनट) और बंगाल टाइगर्स के लिए लालरेमसियामी (16वें मिनट) ने गोल किए. कप्तान नवनीत कौर, जुआना कैस्टेलारो और लोला रीरा ने गोल किए और बंसरी सोलंकी ने शूटआउट में अहम बचाव करके SG पाइपर्स को फाइनल जीतने में मदद की.

कितनी मिली प्राइज मनी?

WHIL जीतने पर SG पाइपर्स को 1.5 करोड़ रुपये और रनर-अप को 1 करोड़ रुपये दिए गए. जबकि तीसरे स्थान पर रही रांची रॉयल्स को 50 लाख रुपये ईनामी राशि के रूप में मिले.

SG पाइपर्स की बंसरी को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया, जबकि उनकी टीम की साथी सुनेलिता टोप्पो को टूर्नामेंट की उभरती हुई खिलाड़ी का अवॉर्ड मिला, दोनों को 5-5 लाख रुपये मिले. बंगाल टाइगर्स की अगस्टिना गोरज़ेलानी टॉप स्कोरर रहीं और उन्हें 5 लाख रुपये मिले, जबकि नवनीत को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया और उन्हें 20 लाख रुपये का ईनाम मिला.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: ऋषभ पंत क्यों हुए ODI सीरीज से बाहर? जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

hockey india league
Advertisment